क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वह इंस्टाग्राम पर तो काफी एक्टिव भी रहती हैं. सारा एक पोस्ट शेयर कर चर्चा में आ गईं हैं. उन्होंने हाथों में कॉफी का कप ले रखा है और कैप्शन में लिखा- “@Bluetokaicoffee saves lives”. ' (ब्लूटोकाईकॉफी जिंदगी बचाती है.')
सारा का ये पोस्ट एक महिला को पसंद नहीं आया. उन्होंने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. महिला ने सारा तेंदुलकर पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने पापा का पैसा बर्बाद कर रही हैं. इसके बाद सारा ने उस महिला को करारा जवाब दिया.
उन्होंने महिला को टैग करते हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. सारा ने जवाब देते हुए लिखा, 'कोई भी पैसा जो कैफीन पर खर्च हुआ हो, वो उस पैसे का बेहतरीन इस्तेमाल है. इसे बर्बाद करना नहीं कहते (चाहे वो कोई भी हो).' उस महिला ने सारा के अलावा उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर पर भी तंज कसा था.
महिला ने आईपीएल ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर के 20 लाख रुपये की कीमत पर बिकने को लेकर तंज कसा. महिला ने लिखा, 'सबसे सस्ता लड़का.' बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन के लिए अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये में खरीदा है.