scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2021

IPL: जडेजा को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो डांस करने लगी जीवा धोनी, ऐसा रहा रैना का रिएक्शन

Ziva dhoni
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. चेन्नई की टीम इस बार कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फेल साबित हुए. लेकिन एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जीवा धोनी स्टैंड में खड़े-खड़े डांस करने लगीं. 

ziva dhoni dance
  • 2/5

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 19वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके खिलाफ LBW की अपील की गई. अंपायर ने नॉट आउट दिया तो गेंदबाज ने रिव्यू ले लिया, जब थर्ड अंपायर ने भी इसे नॉटआउट बताया. तब स्टैंड में मौजूद जीवा धोनी खुश हो गईं और डांस करने लगीं. (photo: iplt20.com)

Suresh raina
  • 3/5

जीवा धोनी को डांस करते हुए मैदान की बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया गया, ऐसे में पवेलियन में बैठे सुरेश रैना भी ये देखकर मुस्करा दिए. जीवा धोनी का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहा है और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisement
Sakshi Dhoni
  • 4/5

बता दें कि जीवा धोनी अक्सर अपनी मम्मी साक्षी धोनी के साथ मैदान में नज़र आती हैं. पिछले मैच में भी जब चेन्नई की हार हुई थी, तब जीवा धोनी की आंख बंद कर हाथ जोड़े हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी. (photo: iplt20.com)

ms dhoni wicket
  • 5/5

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर बल्लेबाजी में फेल रहे, सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. एमएस धोनी को पंजाब के रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया. 

Advertisement
Advertisement