आईपीएल के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर केकेआर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. अबु धाबी में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
मुंबई पिछले मैच में रोहित और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बिना उतरी थी, इन दोनों को हल्की चोटों के कारण आराम दिया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस मैच में मुंबई को 20 रनों से हराया था. मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धन के अनुसार रोहित केकेआर के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
दूसरी तरफ केकेआर ने लीग के दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए उतरेगी.
मुंबई का कोलकाता के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई ने 22 में जीत हासिल की, जबकि कोलकाता को सिर्फ 6 में कामयाबी मिली है.
Here's how the Points Table look after Match 33 of the #VIVOIPL 👇 #DCvSRH pic.twitter.com/rlyZREMzH9
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
अंक तालिका में 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज मुंबई ने दूसरे चरण की भी अपने चिर परिचित अंदाज में धीमी शुरुआत की, लेकिन अब आधा टूर्नामेंट हो चुका है और मौजूदा चैम्पियन को शीर्ष चार में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है. कोलकाता की टीम छठे स्थान पर है. इस आईपीएल के पहले चरण में मुंबई ने कोलकाता को 10 रनों से मात दी थी.
पिछले मैच में नहीं चली मुंबई की बैटिंग
रोहित पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे हैं और उम्मीद है कि वे इसे बरकरार रखकर बल्लेबाजों की चेन्नई के खिलाफ की गई गलतियों में सुधार करने में मदद करेंगे. चेन्नई के खिलाफ 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौरभ तिवारी को छोड़कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था.
दूसरी तरफ पहले मैच में शानदार जीत से केकेआर का मनोबल बढ़ा होगा. पहले चरण में संघर्ष करने वाली केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ इस मैच में पूरी तरह से बदली हुई नजर आई.
कोलकाता के गेंदबाज फिर लगाएंगे जोर
इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम ने आरसीबी के खिलाफ रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की. बाद में उसने शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की पारियों से 10 ओवर शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर दिया था.
टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.