scorecardresearch
 

IPL: प्लेऑफ के लिए KKR चाहे बड़ी जीत, राजस्थान न कर दे खेल खराब!

आईपीएल-14 के 54वें मैच में गुरुवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उतरेगी.

Advertisement
X
Sanju Samson vs Eoin Morgan. (Twitter)
Sanju Samson vs Eoin Morgan. (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज KKR के लिए बेहद अहम मुकाबला
  • प्लेऑफ के लिए ताकत झोंकेंगे नाइट राइडर्स

आईपीएल-14 के 54वें मैच में गुरुवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है. मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एक मैच खेलना है.

KKR का नेट रन रेट ‘पॉजिटिव’ 

अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा. इसलिए इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका नेट रन रेट ‘पॉजिटिव’ है, जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट ‘निगेटिव’ है.

मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में राजस्थान ने केकेआर को 6 विकेट से मात दी थी. दोंनों के बीच पिछले 5 मैचों की बात करें, तो 3 जीत के साथ कोलकाता हावी रही है. 

Advertisement

दूसरे चरण में ऐसा रहा प्रदर्शन

केकेआर को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिले-जुले नतीजे मिले हैं, जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरू किया, जिसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने तालिका पर शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद उसने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिए दौड़ में खुद को आगे बनाए रखा.

वेंकटेश अय्यर स्टार बनकर उभरे

दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली. बल्लेबाजी विभाग में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए दूसरे चरण में स्टार खिलाड़ी रहे, जबकि राहुल त्रिपाठी भी इस सत्र में काफी प्रभावशाली रहे.

गिल-नीतीश राणा रहे उपयोगी

युवा शुभमन गिल ने केकेआर के पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया, जो टीम के लिए अच्छा संकेत है. बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर नीतीश राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उसके लिए कप्तान मॉर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है.

Advertisement

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पिछले मैच में शामिल किया गया और यह दूसरे चरण में पहली बार हुआ जिससे टीम को नया आयाम मिला. गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं, जबकि सुनील नरेन ने भी विकेट चटकाए हैं.

आंद्रे रसेल और लोकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी और शिवम मावी केकेआर के लिए नई तेज गेंदबाजी जोड़ी है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जो मैच खेले, उनमें उसने चार विकेट झटककर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन लुटाने के बाद उसे अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया.

KKR की उम्मीदें तोड़ने उतरेगी RR

राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है, राजस्थान की टीम केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगी.

राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन ही रन जुटा सके हैं.

टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान हैं और युवा चेतन सकारिया की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.

Advertisement
Advertisement