
आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भी निगाहें होंगी. दरअसल, पांच बार की चैम्पियन मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को 170+ रनों से जीतना होगा. यदि मुंबई टॉस हारकर गेंदबाजी करने को विवश होती है, तो कोलकाता की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी.
मुंबई का नेट रनरेट काफी खराब
मुंबई इंडियंस फिलहाल 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. इस दौरान मुंबई का नेट रनरेट -0.048 है. वहीं कोलकाता की टीम अपने सभी 14 लीग मुकाबले खेल चुकी है. इस सफर में केकेआर ने सात मुकाबले जीते हैं और इतने ही मैचों में उसे हार मिली है. केकेआर का नेट रनरेट +0.587 है, जो प्लऑफ के मद्देनजर गेम चेंजर बन चुका है.
अंक तालिका में पहले तीन स्थानों पर दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुप रकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कब्जा है. पहले स्थान पर काबिज दिल्ली ने 13 में से दस मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन में उसे हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट +0.526 है. वहीं, एमएस धोनी की चेन्नई ने 14 में से 9 मैच जीते हैं और 5 मुकाबले में उसे हार मिली है. इस दौरान चेन्नई का नेट रनरेट +0.455 है.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. आरसीबी ने इस दौरान 8 मुकाबले जीते हैं और 5 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है. आरसीबी का नेट रनरेट -0.159 है.
मुंबई को करना होगा करिश्मा
मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करिश्माई प्रदर्शन करना पड़ेगा. आईपीएल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम पर है. 2017 के आईपीएल में मुंबई ने दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के खिलाफ 212/3 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दिल्ली की टीम 66 रनों पर ढेर हो गई थी. इस तरह से मुंबई ने उस मुकाबले को 146 रनों से जीता था, जो अबतक का रिकॉर्ड है. ऐसे में मुंबई के गेंदबाजों को उस ऐतिहासिक प्रदर्शन को फिर से दोहराना पड़ेगा.
आउट ऑफ फॉर्म हैं मुंबई के बल्लेबाज
यूएई लेग में मुंबई के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन ने कुल मिलाकर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी कुछ हद तक खामोश ही रहा है. वहीं क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड भी बल्ले से खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सभी बल्लेबाजों को एक साथ क्लिक करना होगा.
स्पिन डिपार्टमेंट भी कमजोर
मुंबई के स्पिनर्स भी यूएई लेग में फ्लॉप रहे हैं. राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उपयोगी साबित नहीं हुए. पिछले दो मुकाबलों में राहुल चाहर की जगह लेने वाले जयंत यादव भी काफी महंगे साबित हुए हैं. ऐसे में मुंबई के स्पिनर्स को आखिरी लीग मैच में जोरदार फॉर्म में लौटना ही होगा.