scorecardresearch
 

IPL-14 छोड़ने वाले एडम जाम्पा ने भारत के बारे में कही ये बातें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के गेंदबाज एडम जाम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से बाहर हो गए हैं. एडम जाम्पा के अलावा आरसीबी के ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आईपीएल-14 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे.

Advertisement
X
एडम जाम्पा आईपीएल-14 से बाहर
एडम जाम्पा आईपीएल-14 से बाहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल-14 में नहीं खेलेंगे आरसीबी के स्पिनर एडम जाम्पा
  • 'बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) के गेंदबाज एडम जाम्पा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से बाहर हो गए हैं. एडम जाम्पा के अलावा आरसीबी के ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आईपीएल-14 के बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे. दोनों खिलाड़ी दोहा होते हुए मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. एडम जाम्पा ने आईपीएल का ये सीजन क्यों छोड़ा, इसका कारण उन्होंने बताया है.   

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत में बायो-बबल छोड़ने के बाद उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था. ऑस्ट्रेलिया के इस लेग स्पिनर ने कहा, 'बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता. चूंकि टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है. हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है. मुझे यही सबसे अजीब लगता है.'

जाम्पा ने कहा, 'छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था. निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरह भी होती है.'

एडम जाम्पा ने आगे कहा, 'बेशक, इस साल के आखिर में यहां टी20 वर्ल्ड भी होना है. क्रिकेट की दुनिया में अगला बड़ा फैसला इस पर होना है. छह महीने बड़ा वक्त होता है.'

Advertisement

एंड्रयू टाई भी हो चुके हैं बाहर 

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पहले ही देश छोड़ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस महामारी के कहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को 15 मई तक भारत से आने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है. 

ऑस्ट्रेलिया के 14 क्रिकेटर अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ (दिल्ली डेयरडेविल्स), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

रिकी पोंटिंग (दिल्ली कैपिटल्स) और साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) जैसे हाई प्रोफाइल आस्ट्रेलियाई को भी आईपीएल का हिस्सा हैं. मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली और लीजा स्टालेकर जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट छह स्थलों पर खाली स्टेडियम में हो रहा है और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को और कड़ा करने के लिए टीमों के होटलों में बाहर से खाना मंगवाने की भी स्वीकृति नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement