scorecardresearch
 

IPL: धोनी और CSK के बीच कैसे हैं रिश्ते..? खुद श्रीनिवासन ने कही ये बात

पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने सोमवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना सीएसके की कल्पना नहीं की जा सकती है.

Advertisement
X
MS Dhoni (@BCCI)
MS Dhoni (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार जीता था आईपीएल खिताब
  • फाइनल मुकाबले में CSK ने कोलकाता को दी थी शिकस्त

पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के बिना सीएसके की कल्पना नहीं की जा सकती है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के बिना धोनी की कल्पना नहीं की जा सकती है, जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है. 

Advertisement

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद पहली बार ट्रॉफी को चेन्नई लाया गया है. फिर इस ट्रॉफी को टी. नगर के चिन्ना तिरुपति मंदिर में ले जाया गया, जहां रीति रिवाजों के अनुसार विशेष पूजा का आयोजन हुआ. इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने आईसीएल के पूर्णकालिक निदेशक रूपा गुरुनाथ और सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन की उपस्थिति में ट्रॉफी ग्रहण किया.

श्रीनिवासन ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटचलपति के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, 'धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग हैं. धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है.'

एन श्रीनिवासन ने कहा, 'इंडिया सीमेंट 75 साल का हो चुका है. सीएसके की जीत कप्तान एमएस धोनी की तफ से हमारी कंपनी को उपयुक्त सम्मान है, जो अपना प्लेटिनम जुबली वर्ष मना रही है. सीएसके पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में कई लोगों को इस साल सीएसके बारे में संदेह था, लेकिन एमएस धोनी उन्हें गलत साबित कर दिया.' 

Advertisement

'सीएम स्टालिन को आईपीएल ट्रॉफी सौंपेंगे धोनी'

श्रीनिवासन ने बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने जीत का स्वागत करते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है कि एमएस धोनी सीएम को ट्रॉफी सौंपेंगे. श्रीनिवासन ने कहा, 'विश्व कप ड्यूटी की समाप्ति के बाद एमएस धोनी चेन्नई आएंगे और सीएम स्टालिन को आईपीएल ट्रॉफी देंगे. हम चिदंबरम स्टेडियम में समारोह आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि लोग भाग ले सकें.'

गौरतलब है कि सीएसके का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था. इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानांतरित कर दिया गया था. श्रीनिवासन का मानना है कि एमएस धोनी के बतौर मार्गदर्शक (मेंटर) टीम इंडिया को काफी फायदा होगा. ऐसे में भारतीय टीम को टी20 कप जीतने का एक अच्छा मौका है.

धोनी की कप्तानी में चौथी बार चैम्पियन बनी CSK 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता है. शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात दे दी थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने तीन विकेट पर 192 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी. 

Advertisement

... लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से फ्लॉप रहे धोनी

आईपीएल 2021 में एमएस धोनी की कप्तानी का जलवा देखने को मिला, लेकिन कैप्टन कूल पूरे सीजन बल्ले से फेल रहे. धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 16 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान धोनी 16.28 की औसत और 106.54 के स्ट्राइक रेट से महज 114 रन बनाए. धोनी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 18 रन रहा, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले क्वालिफायर में बनाया था. 

 
 
 

Advertisement
Advertisement