scorecardresearch
 

IPL: 'लॉर्ड शार्दुल' का जादू, 'सर जडेजा' का धमाल, फंसे हुए गेम में ऐसे चैम्पियन बनी CSK

IPL 2021 Final: महेंद्र सिंह धोनी की टीम एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रही है. चेन्नई के लिए ये आईपीएल का चौथा खिताब है. शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने अपने मैजिक से पूरा गेम ही पलट दिया.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (IPL)
Ravindra Jadeja (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स बनी आईपीएल 2021 की चैम्पियन
  • शार्दुल और जडेजा ने कुछ ही पलों में पलट दिया मैच

IPL 2021 CSK Champion: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल का खिताब (IPL 2021 Final) जीत लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चेन्नई (CSK) ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. पिछले आईपीएल में सीएसके प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी और अब चैम्पियन बन गई. फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांच भरा रहा, चेन्नई ने पहले बड़ा स्कोर बनाया और बाद में कोलकाता की बल्लेबाजी को पूरी तरह से धराशायी कर दिया. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शानदार शुरुआत मिली, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 91 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. जब मैच सीएसके के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था, तब महेंद्र सिंह धोनी ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बॉल थमाई. शार्दुल ने आते ही कमाल कर दिया और अय्यर को चलता किया.

शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके और अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई. वेंकटेश अय्यर के बाद उन्होंने नीतीश राणा को आउट किया. शार्दुल ठाकुर को फैंस ‘लॉर्ड शार्दुल’ बुलाते हैं और एक बार फिर उनका जादू मैदान पर दिखा. 

Advertisement


शार्दुल के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी अपना कमाल दिखाया, अपने चार ओवर में रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने दो शानदार कैच भी पकड़े, जडेजा की शानदार फील्डिंग ने मैदान पर सीएसके की टीम में जोश भर दिया और देखते ही देखते चेन्नई ने कोलकाता को मैच से बाहर कर दिया. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये चौथा खिताब है. साल 2021 के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 2010, 2011, 2018 में खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई के लिए ये खिताब इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले आईपीएल में चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थी. लेकिन धोनी की टीम ने जबरदस्त वापसी की और इस बार खिताब अपने नाम कर लिया. 

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement