scorecardresearch
 

IPL 2021, CSK Vs DC: चेन्नई ने किए 3 बड़े बदलाव, रैना बाहर, दिल्ली ने भी इस दिग्गज को किया ड्रॉप

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तीन बड़े बदलाव किए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है.

Advertisement
X
IPL 2021, CSK Vs DC
IPL 2021, CSK Vs DC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई और दिल्ली के बीच महाजंग
  • सुरेश रैना प्लेइंग 11 से बाहर हुए

CSK Vs DC: आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े बदलाव किए हैं. इस सीजन के 50वें मैच में चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना को बाहर का रास्ता दिखाया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना को हल्की चोट लगी है, इसी कारण दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में वो नहीं खेल पाए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ कुल 3 बदलाव किए हैं. रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो सोमवार को मुकाबला खेल रहे हैं. जबकि सैम करेन, के. आसिफ और सुरेश रैना को टीम से बाहर किया गया है. 
 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को बाहर बैठाया गया है और उनकी जगह रिपल पटेल को खिलाया जा रहा है. रिपल पटेल का ये आईपीएल में डेब्यू है, ऐसे में उनके लिए ये एक बड़ा मौका है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सुरेश रैना 

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में सुरेश रैना खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले पांच मैचों को देखें तो सुरेश रैना का जादू बिल्कुल भी नहीं चल पाया है. सुरेश रैना ने सिर्फ 3, 2, 11, 17, 4 रन बनाए हैं. हालांकि, सोमवार को जब उन्हें दिल्ली के सामने बाहर बैठाया गया तब महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि सुरेश रैना के पीठ में कुछ तकलीफ है. 

दिल्ली की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रवि. अश्विन, के. रबाडा, ए. नॉकिया, आवेश खान

चेन्नई की प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, अंबाति रायडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement