scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2021: चेन्नई ने चौथी बार जीता खिताब, धोनी ब्रिगेड ने KKR को 27 रनों से हराया

aajtak.in | दुबई | 15 अक्टूबर 2021, 11:42 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. जहां धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

CSK won by 27 runs (@BCCI) CSK won by 27 runs (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2021 का फाइनल मैच आज
  • चेन्नई-कोलकाता के बीच दुबई में मुकाबला
  • चेन्नई ने KKR को 27 रनों से दी मात
  • CSK ने चौथी बार जीता IPL का खिताब

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. जहां धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

11:33 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई ने KKR को 27 रनों से हराया

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई.

11:26 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को जीत के लिए चाहिए 31 रन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए.

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को जीत के लिए चाहिए 48 रन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

KKR को जीत के लिए दो ओवरों में 48 रन चाहिए. शिवम मावी 18 और लॉकी फर्ग्यूसन 4 रन पर है.

11:12 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को जीत के लिए चाहिए 66 रन

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

KKR को जीत के लिए तीन ओवरों में 66 रन चाहिए. लॉकी फर्ग्यूसन 3 और शिवम मावी 1 रन पर है.

Advertisement
11:08 PM (3 वर्ष पहले)

KKR का 8वां विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
11:03 PM (3 वर्ष पहले)

CSK को सातवीं सफलता

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

चेन्नई की टीम जीत के करीब है. राहुल त्रिपाठी (2) को शार्दुल ठाकुर ने मोईन अली के हाथों कैच आउट करा दिया है.

10:57 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को छठा झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
10:57 PM (3 वर्ष पहले)

KKR का 5वां विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

कोलकाता को‌ एक और झटका लगा है. दिनेश कार्तिक (9) को रवींद्र जडेजा ने अंबति रायडू के हाथों कैच आउट कराया.

10:47 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को चौथा झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

108 रनों के स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल (51) को दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आुट कर दिया.

Advertisement
10:42 PM (3 वर्ष पहले)

गिल का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
10:37 PM (3 वर्ष पहले)

KKR का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

सुनील नरेन (2) को जोश हेजलवुड ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया है. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर - 99/3

10:33 PM (3 वर्ष पहले)

KKR का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को दूसरी सफलता हासिल हुई है. नीतीश राणा (0) को शार्दुल ठाकुर ने फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया.

10:28 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को लगा पहला झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

91 के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिर चुका है. वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए.

10:26 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता का स्कोर- 88/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

10 ओवरों के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 88 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 50 और  शुभमन गिल 36 रन पर हैं

Advertisement
10:22 PM (3 वर्ष पहले)

वेंकटेश अय्यर का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
10:14 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आठ ओवरों के बाद कोलकाता ने बगैर किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 41 और शुभमन गिल 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:03 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में कोलकाता का स्कोर- 55/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पहले छह ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 22 और वेंकटेश अय्यर 31 रन पर हैं

9:52 PM (3 वर्ष पहले)

धोनी से छूटा अय्यर का कैच

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: IPL FINAL: धोनी से छूटा अय्यर का कैच, अगली ही बॉल पर जड़ दिया छक्का

9:51 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता का स्कोर- 36/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

चार ओवरों के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 36 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 13 और वेंकटेश अय्यर 21 रन पर हैं. 

Advertisement
9:43 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:37 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता का स्कोर- 6/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पहले ओवर के बाद कोलकाता ने बिना किसी विकेट के 6 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 5 और वेंकटेश अय्यर शून्य रन पर हैं. चेन्नई की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला.

9:32 PM (3 वर्ष पहले)

KKR की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:21 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:19 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने तीन विकेट पर 192 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 86 और मोईन अली ने नाबाद 37 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़‌ ने 32 और रॉबिन उथप्पा ने 31 रनों का उपयोगी योगदान दिया. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट चटकाए.
 

Advertisement
9:09 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर- 185/2

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

19 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 81 और मोईन अली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

9:04 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर- 172/2

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

18 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 80 और मोईन अली 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:59 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर- 153/2

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

17 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 69 और मोईन अली 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:52 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर - 139/2

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

16 ओवरों के बाद चेन्नई ने दो विकेट पर 139 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 68 और मोईन अली तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिर गया है. रॉबिन उथप्पा को सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. उथप्पा ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे. फिलहाल चेन्नई का स्कोर- 124/2

Advertisement
8:33 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर - 116/1

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

13 ओवरों के बाद चेन्नई ने एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. फाफ डु प्लेसिस 56 और रॉबिन उथप्पा 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

8:26 PM (3 वर्ष पहले)

डु प्लेसिस का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
8:17 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
8:11 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

61 रनों के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिर चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ (32) को सुनील नरेन ने शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराया.

8:06 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर - 61/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

8 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 61 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 32 और फाफ डु प्लेसिस 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
8:02 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
8:00 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर - 50/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

6 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 50 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 26 और फाफ डु प्लेसिस 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर 34/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

4 ओवरों के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 34 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 23 और फाफ डु प्लेसिस 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7:36 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर 6/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पहले ओवर के बाद चेन्नई ने बिना किसी विकेट के 6 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 5 और फाफ डु प्लेसिस एक रन पर हैं. केकेआर की ओर से पहला ओवर शाकिब अल हसन ने डाला.

7:31 PM (3 वर्ष पहले)

CSK की बैटिंग शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
7:12 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी. 
 

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों टीमोंं में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
7:05 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:51 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
6:37 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
6:35 PM (3 वर्ष पहले)

KKR को अपने स्टार वेंकटेश पर भरोसा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

दूसरी ओर केकेआर के पास विश्व कप विजेता कप्तान हैं, जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कायाकल्प किया है. कई का मानना था कि मॉर्गन की जगह रसेल को कप्तानी सौंपनी चाहिए, लेकिन मोर्गन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा किया. उन्होंने शुभमन गिल से ही पारी की शुरुआत कराना जारी रखा और आखिरकार गिल के बल्ले से रन निकले. वेंकटेश अय्यर पर किए गए भरोसे का भी टीम को फायदा मिला है.

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई के पास अनुभव की कमी नहीं

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

चेन्नई के पास अनुभव की कमी नहीं है. धोनी 40 पार कर चुके हैं, जबकि ड्वेन ब्रावो 38, फाफ डु प्लेसी 37, अंबति रायडू और रॉबिन उथप्पा 36 साल के हैं. मोईन अली और रवींद्र जडेजा भी 30 पार हैं.अपने संसाधनों का सही प्रयोग करने की कला में धोनी को महारत हासिल है.

इस सत्र में सभी ने देखा कि धोनी के चहेते और आईपीएल के लीजेंड सुरेश रैना को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा. बढ़े हुए वजन और खराब फॉर्म से जूझ रहे रैना की जगह उथप्पा ने ली और दिल्ली के खिलाफ टीम की जीत के सूत्रधार रहे.

6:11 PM (3 वर्ष पहले)

CSK vs KKR- ऐसा है रिकॉर्ड

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 16 में बाजी मारी, जबकि केकेआर को 8 में जीत मिली. पिछले 5 मैचों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी है. उसने 4 बार कोलकाता को शिकस्त दी है. 
 

Advertisement
Advertisement