scorecardresearch
 

IPL Final, CSK Vs KKR: डेविड वॉर्नर ने एक फोटो डालकर बता दिया कौन जीत रहा है फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने फाइनल मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट किया है.

Advertisement
X
David Warner
David Warner
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल फाइनल के लिए वॉर्नर का CSK को सपोर्ट
  • इंस्टाग्राम पर पोस्ट की बेटी के साथ तस्वीर

IPL Final: आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए हर कोई तैयार है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स में ये महाजंग शुक्रवार की शाम को होने जा रही है. फाइनल से पहले हर कोई अपनी टीम को सपोर्ट करने में जुटा है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इंस्टाग्राम के जरिए बताया है कि आज कौन जीतेगा.

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स की टी-शर्ट पहने हुए हैं. डेविड वॉर्नर ने अपने कैप्शन में लिखा है कि मुझे पता नहीं था कि आज रात को किसका सपोर्ट करूं, लेकिन एक फैन ने मुझे ये पोस्ट करने को कहा तो मैं खुद को रोक नहीं पाया.

हालांकि, डेविड वॉर्नर ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और इस पोस्टर की असली फोटो पोस्ट की. जिसमें वह अपनी बेटी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टी-शर्ट पहने हुए हैं. 

डेविड वॉर्नर की इस पोस्ट को लेकर कई तरह के कयास शुरू हो गए. क्योंकि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनका विवाद रहा, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई और एक तरह से पक्का हो गया कि अगले सीज़न में वॉर्नर हैदराबाद की टीम के साथ खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. 

Advertisement

इसी साल मेगा ऑक्शन भी हो रहे हैं, ऐसे में जब डेविड वॉर्नर ने सीएसके वाली पोस्ट डाली है तो हर किसी को लग रहा है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की तैयारी में हैं. वॉर्नर के पोस्ट पर नीचे लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, हैदराबाद के कई फैंस ने लिखा है कि वो ऐसा ना करें और SRH को ना छोड़ें.

डेविड वॉर्नर का आईपीएल 2021 बढ़िया नहीं गया, ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. और बाद में उनकी वापसी ही नहीं हो पाई. डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बताया भी था कि उन्हें बिना किसी कारण के कप्तानी से हटा दिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement