चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर फाइनल में पहुंची है, आखिरी ओवर्स में जाकर मैच फंस गया था तब एमएस धोनी की इस पारी ने कमाल कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 का लक्ष्य रखा था, जिसे CSK ने आखिरी ओवर में पार कर लिया.
Whistle Poduuuuuuuuuu🥳#DCvCSK #Yellove 🦁 pic.twitter.com/UxdEch4PLv
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 10, 2021
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के आखिर में धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है और एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर्स में जब ज्यादा रन चाहिए थे, तब एमएस धोनी क्रीज पर आए और सिर्फ 6 बॉल में ही 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
THE FINISHER 💛💛💛💛#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 10, 2021
तीन गेंद में पांच रनों की दरकार
धोनी ने दो चौके लगाकर मैच का रुख पलट दिया है.
19वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने ऋतुराज गायकवाड़ को चलता कर दिया है. अब 11 गेंद पर 24 रन बनाने हैं. धोनी और मोईन अली क्रीज पर हैं.
आखिरी दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 24 रन बनाने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 70 और मोईन अली 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Qualifier 1. 14.4: WICKET! A Rayudu (1) is out, run out (Shreyas Iyer/Kagiso Rabada), 119/4 https://t.co/8TbvEf4Vmd #Qualifier1 #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
टॉम कुरेन ने शार्दुल ठाकुर (0) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया है. चेन्नई का स्कोर 14 ओवरों में 117/3 रन है.
113 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा है. रॉबिन उथप्पा को टॉम कुरेन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. उथप्पा ने 44 गेंदों पर 63 रनों का योगदान दिया.
13 ओवरों के बाद चेन्नई ने एक विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. रॉबिन उथप्पा 62 और ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 81 रन है.
8 ओवरों के बाद चेन्नई ने एक विकेट पर 68 रन बना लिए हैं. रॉबिन उथप्पा 44 और ऋतुराज गायकवाड़ 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
5.3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. रॉबिन उथप्पा 30 और ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 20 रन है. रॉबिन उथप्पा 13 और ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिर चुका है. फाफ डु प्लेसिस (1) को एनरिक नोर्तजे ने बोल्ड आउट कर दिया है. एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 8/1 रन है.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
An all important 83-run partnership between Hetmyer and Pant and a fine knock of 60 from Prithvi Shaw propel #DelhiCapitals to a total of 172/5 on the board.#CSK chase coming up shortly.
Scorecard - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/83y74L89Gg
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट पर 172 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने महज 34 बॉल पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने नाबाद 51 और शिमरॉन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
163 के स्कोर पर दिल्ली का पांचवां विकेट गिर गया है. शिमरॉन हेटमेयर (37) को ड्वेन ब्रावो ने भेजा पवेलियन.
How many times have we seen #RP17 do this?! 🤯#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #DCvCSK pic.twitter.com/xxtX59LUg4
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 10, 2021
17 ओवरों के बाद दिल्ली ने चार विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. शिमरॉन हेटमेयर 30 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों की साझेदारी अबतक 61 रनों की हो चुकी है.
16 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 128 रन है. शिमरॉन हेटमेयर 24 और ऋषभ पंत 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15 ओवरों के बाद दिल्ली ने चार विकेट पर 114 रन बना लिए हैं. शिमरॉन हेटमेयर 22 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Two wickets fall in quick succession.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
Axar Patel and Prithvi Shaw depart.
Live - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/GTp0DFYxQy
चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली को दो तगड़े झटके दिए हैं. पहले अक्षर पटेल (10) को मोईन अली ने चलता किया. उसके बाद तूफानी बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ (60) भी रवींद्र जडेजा की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे. फिलहाल दिल्ली का स्कोर 11 ओवरों में चार विकेट पर 83 रन है. शिमरॉन हेटमेयर एक और ऋषभ पंत चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने महज 27 गेंदों पर पचास जड़ दिया है. इस पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए हैं. दूसरे छोर पर अक्षर पटेल उनका साथ दे रहे हैं. नौ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 74/2
क्लिक करें: IPL 2021, DC Vs CSK: क्वालिफायर में पृथ्वी शॉ का धमाका, 27 बॉल में जड़ी फिफ्टी, धोनी से छूटा था कैच
Hazlewood strikes again! This time gets the wicket of Shreyas Iyer who departs for just 1 run.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
A good catch from Gaikwad moving round from point.
Live - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/wKzD1h4aZg
50 रन पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर(1) को जोश हेजलवुड ने गायकवाड़ के हाथों कैैच कराया.
पांच ओवर के बाद दिल्ली ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ महज 18 गेंद में 42 रन बना चुके है.
चौथे ओवर में 36 के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिर गया है. शिखर धवन (7) को जोश हेजलवुड ने धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया है. पृथ्वी शॉ दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ 29 रन बना चुके हैं.
दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है. पृथ्वी शॉ 13 और शिखर धवन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर के बाद दिल्ली ने 3 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ 2 और शिखर धवन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. चेन्नई की ओर से पहला ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला.
A look at the Playing XI for #Qualifier1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
Live - https://t.co/38XLwtuZDX #VIVOIPL pic.twitter.com/T2PgpXC80y
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड.
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, टॉम कुरेन, एनरिक नोर्तजे, आवेश खान.
.
क्लिक करें: IPL 2021, CSK Vs DC: क्वालिफायर में दिल्ली ने किया बड़ा बदलाव, चेन्नई में नहीं लौटा ये दिग्गज
दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा. पृथ्वी शॉ (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाए.
कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए. मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया. शिमरोन हेटमेयर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया.
दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है. अवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कैगिसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिक नोर्तजे (9 विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से से निभाई है.
धोनी जानते हैं कि वह लंबे समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने 14 मैचों में केवल 96 रन बनाए. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना भी 12 मैचों में 160 रन ही बना पाए. लेकिन उनके पास गायकवाड़ (533 रन) और डुप्लेसिस (546 रन) जैसे बल्लेबाज है, जिन्होंने टीम को अक्सर ठोस शुरुआत दिलाई है. आखिरी ओवरों में जडेजा (227) अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते रहे हैं.
इसी तरह से शार्दुल ठाकुर (14 मैचों में 18 विकेट) गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे है, लेकिन ड्वेन ब्रावो (12 विकेट) हमेशा की तरह उपयोगी योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं. हेजलवुड फॉर्म हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन धोनी ने उन पर भरोसा बनाए रखा.
Captain Pant having a close look at the canvas for #Qualifier1 | @DelhiCapitals #DCvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/PllON9uHtI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है. ऋतुराज गायकवाड़ अपवाद कहे जा सकते हैं, जिनके बारे में यह कहा जा सकता है कि वह पिछले एक दशक में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली देन हैं.
धोनी का सिद्धांत स्पष्ट है जो आजमाए जा चुके हैं, जिन्हें अनुभव है उन पर भरोसा रखो और यही वजह है कि उनकी टीम में रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फाफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं.
इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पता है कि वह किस तरह का संयोजन चाहते हैं.
चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है. उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है, उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है. हालांकि आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा.
दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर रही. कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी थी. हालांकि दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कोना भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था.
आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 25 मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान चेन्नई ने 15 में बाजी मारी, जबकि दिल्ली 10 मैच ही जीत पाई है. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में दिल्नी ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था. दोनों के बीच पिछले 5 मैचों की बात करें, तो दिल्ली ने चेन्नई को 4 बार शिकस्त दी है.
चेन्नई अब तक 8 बार फाइनल में जगह बना चुकी है, जिनमें से तीन बार वह चैम्पियन बनी है. इससे पता चलता है कि टीम जरूरत के समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है.