
Deepak Chahar: आईपीएल 2021 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक खास नज़ारा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर दीपक चाहर ने स्टैंड्स में ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज़ किया, ये नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये शानदार पल छा गया.
जब मैच खत्म हुआ, उसके तुरंत बाद दीपक चाहर स्टैंड्स में पहुंचे और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया. दीपक चाहर ने एक घुटने पर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने तालियां भी बजाई. जब दीपक को जवाब में हां मिला, तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया.
दीपक चाहर ने अपने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. दीपक ने दो तस्वीरें डालते हुए कैप्शन दिया कि तस्वीर ही सबकुछ बयां कर रही है, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. बता दें कि जया भारद्वाज और दीपक चाहर लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल, कई साथी खिलाड़ी और अन्य हस्तियों ने बधाई दी है.
Deepak Chahar proposed to his partner after the match. Congratulations guys❤️💍😭 pic.twitter.com/OFdq33yUIv
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) October 7, 2021
Deepak Chahar proposed his girlfriend, and it's a yes! pic.twitter.com/AGH7NBLdQj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2021
आपको बता दें कि दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक अहम हिस्सा हैं. हालांकि, गुरुवार को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनका सिक्का नहीं चल पाया. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया.