scorecardresearch
 

Deepak Chahar: IPL ने बना दी जोड़ी... मैच खत्म होते ही CSK के बॉलर ने ग्राउंड में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक खास नज़ारा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर दीपक चाहर ने स्टैंड्स में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, ये नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये शानदार पल छा गया.  ​​​​​​​

Advertisement
X
Deepak Chahar
Deepak Chahar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक चाहर ने ग्राउंड में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद किया प्रपोज़

Deepak Chahar: आईपीएल 2021 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर एक खास नज़ारा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर दीपक चाहर ने स्टैंड्स में ही अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज़ किया, ये नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये शानदार पल छा गया. 

Advertisement


जब मैच खत्म हुआ, उसके तुरंत बाद दीपक चाहर स्टैंड्स में पहुंचे और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया. दीपक चाहर ने एक घुटने पर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने तालियां भी बजाई. जब दीपक को जवाब में हां मिला, तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया.

 

दीपक चाहर ने अपने इस खास पल को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. दीपक ने दो तस्वीरें डालते हुए कैप्शन दिया कि तस्वीर ही सबकुछ बयां कर रही है, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए.  बता दें कि जया भारद्वाज और दीपक चाहर लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल, कई साथी खिलाड़ी और अन्य हस्तियों ने बधाई दी है. 

आपको बता दें कि दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक अहम हिस्सा हैं. हालांकि, गुरुवार को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उनका सिक्का नहीं चल पाया. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement