scorecardresearch
 

IPL Eliminator: आज कोहली-मॉर्गन के लिए 'करो या मरो', हारने पर टीम होगी बाहर

आईपीएल के 14वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी

Advertisement
X
Eoin Morgan vs Virat Kohli. (Twitter)
Eoin Morgan vs Virat Kohli. (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज शारजाह में IPL एलिमिनेटर मुकाबला
  • कोहली की आरसीबी और KKR आमने-सामने

आईपीएल के 14वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. अपने पहले खिताब की कवायद में जुटी आरसीबी और अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने में लगी केकेआर दोनों के लिए यह मैच 'करो या मरो' से कम नहीं है. यह बेहद अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement

एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी, जहां उसका सामना क्वालिफायर-1 में मात खा चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 13 अक्टूबर को होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

IPL: KKR vs RCB - ऐसा है रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 28 मैच हो चुके हैं. कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 13 में सफलता मिली है. पिछले 5 मैचों की बात करें, तो आरसीबी का पलड़ा भारी है, उसने 4 में केकेआर को मात दी है.

आरसीबी की टीम अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी.

Advertisement

केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में 7 में से 5 मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

मॉर्गन की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रनों की बड़ी जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी. अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे.

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है. टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुआई में दो बार खिताब जीता था.

... मैदान पर पिछले रिकॉर्ड अधिक मायने नहीं रखेंगे

लेकिन मैदान पर पिछले रिकॉर्ड अधिक मायने नहीं रखेंगे और मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जीत दर्ज करेगी. 

आरसीबी में कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल के रूप में दमदार बल्लेबाज हैं. श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन टीम को उचित संयोजन तलाशने की जरूरत है, जिसमें वह अब तक नाकाम रही है.

Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने आरसीबी के पिछले मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए और आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाया. आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल ने हालांकि अहम भूमिका निभाई है. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस सत्र में 498 रन बनाए हैं. कोहली को हालांकि बड़ी पारी खेलने की जरूरत है.

गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 30 विकेट लिए, जिसमें मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है. मोहम्मद सिराज और जॉर्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

KKR के गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है

केकेआर की तरफ से भी गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है. लोकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी सही समय में फॉर्म में लौटे हैं, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं.

बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देखना होगा कि वे शारजाह की धीमी पिच पर पटेल और चहल का कैसे सामना करते हैं. 

टीमें इस प्रकार हैं - 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.

Advertisement
Advertisement