IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाना है. ये मैच जीतने वाली टीम सीधे ही फाइनल में पहुंच जाएगी. हर किसी की नज़र इस बात पर है कि इस बार आईपीएल कौन जीतता है, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बताया है कि इस बार कोई ये खिताब जीत सकता है.
एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि इस बार का आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स जीते, लेकिन मैं ये भी चाहता हूं कि इस बार आईपीएल को कोई नया चैम्पियन मिल जाए.
गौतम गंभीर ने कहा कि ऐसे में अगर नया चैम्पियन होता है तो वो दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही हो सकते हैं. ये हर किसी के लिए सही होगा, खासकर टूर्नामेंट के लिए काफी बेहतर होगा.
डेनियल विटोरी ने भी भरी हामी
गौतम गंभीर की इस राय पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने भी हामी भरी. विटोरी ने कहा कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम जिस तरह खेली है, वह चैम्पियन बनना डिजर्व करती है. लेकिन अब हमें सिर्फ प्लेऑफ पर ही नज़रें गढ़ानी होंगी.
आपको बता दें कि इस बार प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहुंची हैं. इनमें से चेन्नई और कोलकाता की टीम पहले भी आईपीएल जीत चुकी है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तो गौतम गंभीर की अगुवाई में ही खिताब जीता था.