scorecardresearch
 

IPL: टीवी अंपायर ने पलटा नो-बॉल का फैसला, गावस्कर ने सुनाई जमकर खरी-खोटी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें‌ सीजन में अंपायरिंग एक बार फिर से विवादों में है. सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबले के दौरान तीसरे अंपायर से चूक हो गई, जिसके बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने तीसरे अंपायर को जमकर लताड़ लगाई है. गावस्कर का मानना है कि ऐसे निर्णय खेल में हार जीत का अंतर पैदा करते हैं. 

Advertisement
X
Sunil Gavaskar. (getty)
Sunil Gavaskar. (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्वेन ब्रावो के ओवर में घटा यह वाकया
  • RCB और पंजाब के मुकाबले में भी हुआ था विवाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें‌ सीजन में अंपायरिंग एक बार फिर से विवादों में है. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मुकाबले के दौरान तीसरे अंपायर से चूक हो गई, जिसके बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने तीसरे अंपायर को जमकर लताड़ लगाई है. गावस्कर का मानना है कि ऐसे निर्णय खेल में हार जीत का अंतर पैदा करते हैं. 

Advertisement

यह पूरा वाकया मैच के आखिरी ओवर में हुआ. सीएसके के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर फेंक दी और बॉल पिच पर गिरी भी नहीं. ऐसे में ऑन-फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नो बॉल का इशारा किया. उधर, दूसरी तरफ दिल्ली के बल्लेबाजों शिमरॉन हेटमेयर और अक्षर पटेल एक रन भी दौड़ चुके थे. 

हालांकि कुछ ही क्षणों बाद तीसरे अंपायर से परामर्श लेने के बाद नो-बॉल को वाइड में बदल दिया गया. क्रिकेट के नियम 61 के मुताबिक यदि गेंद पूरी तरह या आंशिक रूप से पिच से बाहर गिरती है तो अंपायर नो-बॉल का संकेत देने के लिए बाध्य है. ऐसे में तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े होना लाजिमी है. 

मैच समाप्ति बाद गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'वह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी. हमने टीवी अंपायरों के कुछ फैसले देखे हैं, जो इन परिस्थितियों में जीत और हार के बीच अंतर पैदा कर सकते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस तरह के फैसलों से खेल नहीं बदलना चाहिए. यह अच्छी बात है कि दिल्ली जीत गई, क्योंकि इससे खेल बदल सकता था.'

Advertisement

एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

इससे पहले रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबले के दौरान भी विवाद पैदा हुआ था. उस मुकाबले में रवि बिश्नोई की गेंद पर पर देवदत्त पडिक्कल ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा, लेकिन बॉल उनके बल्ले के करीब से होते हुए विकेटकीपर केएल राहुल के ग्लव्स में चली गई. राहुल ने कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. 

इसके बाद पंजाब की टीम तुरंत अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया. थर्ड अंपायर जब फैसले को रिव्यू कर रहे थे तो अल्ट्रा-एज में साफ दिखा कि गेंद बल्लेबाज के ग्लव्स से लगकर निकल रही थी. इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने नॉट आउट दिया. इस निर्णय से कप्तान केएल राहुल नाराज होकर सीधे अंपायर के पास पहुंच गए थे. 

ऐसा रहा मुकाबला

दुबई में हुए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 136/5 रन बनाए. अंबति रायडू ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं एनरिक नोर्तजे, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला. 

Advertisement

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवरों में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिमरॉन हेटमेयर ने नाबाद 28 रनों का अहम योगदान दिया. सीएसके की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. 

 

Advertisement
Advertisement