scorecardresearch
 

IPL: रन मशीन बने KL राहुल... T20 WC से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत!

अपनी शानदार के दौरान केएल राहुल अब पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने शॉन मार्श को पीछे छोड़ दिया है. राहुल के नाम पर अब पंजाब के लिए 55 टी20 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. 

Advertisement
X
KL Rahul (@BCCI)
KL Rahul (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल अब पंजाब लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • इससे पहले शॉन मार्श के नाम पर था यह रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब की जीत में कप्तान केएल राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. राहुल ने 42 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से 98 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत के बावजूद पंजाब की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में भी केएल राहुल का यही फॉर्म जारी रहा तो टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत मिल सकती है. भारतीय टीम अपने सुपर12 चरण की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह 'महा मुकाबला' दुबई में खेला जाएगा.        

अपनी शानदार के दौरान केएल राहुल अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने शॉन मार्श को पीछे छोड़ दिया है. राहुल के नाम पर अब पंजाब के लिए 55 टी20 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. 

शॉन मार्श की बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 71 टी20 मैचों में 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 20 अर्धशतक निकले. इस लिस्ट में तीसरा स्थान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का है. मिलर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 79 मैचों में 34.25 की औसत से 1850 रन बनाए हैं. इस दौरान मिलर के बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले. 

Advertisement

फिलहाल ऑरेंज कैप राहुल के पास 

सीएसके के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप भी फिलहाल केएल राहुल के कब्जे में आ चुका है. आईपीएल 2021 में राहुल ने 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. 

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर फाफ डु प्लेसिस हैं. डु प्लेसिस ने 14 मुकाबलों में 45.50 की औसत से 546 रन बनाए हैं. इस दौरान डुप्लेसिस ने पांच अर्धशतक जड़े हैं. चूंकि डुप्लेसिस की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, ऐसे में डुप्लेसिस के पास केएल राहुल को पीछा छोड़ने का मौका होगा. 

तीसरे नंबर पर फिलहाल चेन्नई के ही दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़‌ हैं. ऋतुराज ने 14 मैचों में 44.41 की औसत से 533 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. 

....तीसरी बार राहुल ने किया ऐसा 

केएल राहुल ने आईपीएल के एक सीजन में तीसरी बार 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले आईपीएल 2018 और 2020 में भी राहुल इस आंकड़े तक पहुंचे थे. साथ ही, उन्होंने लगातार चौथे सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

केएल राहुल IPL में : 

2018 - 659 रन 

Advertisement

2019- 593 रन 

2020- 670 रन 

2021- 626 रन 

 

Advertisement
Advertisement