scorecardresearch
 

BCCI की विदेशी खिलाड़ियों को दो टूक- IPL-14 पूरा नहीं खेलने पर कटेगी सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का दूसरा हिस्सा सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है. इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

Advertisement
X
Ben Stokes (File Photo)
Ben Stokes (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL-14 के बचे मैचों में नहीं खेलेंगे कई विदेशी खिलाड़ी
  • इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 का दूसरा हिस्सा सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना कम है. इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं. 

Advertisement

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज पैट कमिंस सीजन के बचे हुए मैचों से गायब रह सकते हैं. इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सख्त रुख अपना लिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंसाइड स्पोर्ट को बताया कि अगर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल-14 के बचे मैच नहीं खेलते हैं तो उनको प्रो-राटा के आधार पर पैसा दिया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की सैलरी काटने का अधिकार होगा. 

बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में 3-4 किस्त में सैलरी दी जाती है. वहीं, अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है. 

ECB और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड साफ कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE नहीं जाएंगे. ECB के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा था, 'हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लाना चाहते हैं. आईपीएल के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे, कोई शेड्यूल नहीं बदला जाएगा.' 

Advertisement

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कह दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने बीडीक्रिकटाइम से कहा, 'शाकिब अल हसन के पास शेष आईपीएल मैच खेलने का कोई मौका नहीं है क्योंकि इंग्लैंड उस समय एक सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा, उन्हें एनओसी नहीं मिलेगी.'

कमिंस भी नहीं खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से में उपलब्ध नहीं रहेंगे. पैट कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. कमिंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्‍सा नहीं लेने का कोई कारण नहीं दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement