scorecardresearch
 

IPL 2021: टीम प्रोफाइल- चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Advertisement
X
Chennai Super Kings team profile.
Chennai Super Kings team profile.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले आईपीएल में सीएसके 14 में से 6 मैच ही जीत पाई थी
  • पिछला सत्र काफी खराब रहा था, टीम प्लेऑफ से बाहर रही

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके अलावा वह पांच बार आईपीएल की उपविजेता रही. हालांकि चेन्नई के लिए पिछला सत्र काफी खराब रहा था और वह पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी.

Advertisement

पिछले आईपीएल में सीएसके 14 में से 6 मैच ही जीत पाई थी और अंकतालिका में 7वें पायदान पर रही थी. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे.

IPL: 'अनसोल्ड' रहा था ये गेंदबाज, अब CSK ने अपनी टीम में किया शामिल 

इस बार की नीलामी से पहले चेन्नई ने कड़े फैसले लेते हुए केदार जाधव, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. चेन्नई ने नीलामी में कृष्णप्पा गौतम, मोईन अली जैसे ऑलराउंड खिलाड़ियों को खरीदा है. साथ ही, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो भी टीम में लौट आए हैं. 

आईपीएल के पिछले सीजन में ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना की गैरमौजूदगी का चेन्नई सुपर किंग्स को खामियाजा भुगतना पड़ा था. सुरेश रैना पिछली बार पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे थे. वहीं, ड्वेन ब्रावो चोट के चलते सिर्फ 6 मैच खेल सके थे. सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिनिशर टीम में मौजूद हैं. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में जोरदार वापसी के लिए बेताब है. धोनी सेना अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स - 

2008- रनर अप
2009- चौथे स्थान स्थान पर
2010- आईपीएल चैम्पियन
2011- आईपीएल चैम्पियन
2012- उपविजेता
2013- उपविजेता
2014- तीसरे स्थान पर
2015- उपविजेता
2018- आईपीएल चैम्पियन
2019- उपविजेता
2020- सातवें स्थान पर 

सीएसके स्क्वॉड -

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.

Advertisement
Advertisement