पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल खेलना जारी रखा है. अब धोनी ने चेन्नई में आईपीएल मुकाबला खेलकर रिटायरमेंट लेने की ख्वाहिश जताई है. इस दौरान एक फैन ने उनके बॉलीवुड में करियर बनाने को लेकर सवाल पूछा, जिसका धोनी ने दिलचस्प जवाब दिया.
मंगलवार को इंडिया सीमेंट के एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा, 'आप जानते हैं कि बॉलीवुड वास्तव उतना आसान नहीं है. जहां तक विज्ञापनों का सवाल है तो मैं उन्हें करके खुश हूं. जब फिल्मों की बात आती है तो मुझे लगता है कि ये एक बहुत ही कठिन पेशा है और इसे करना बहुत मुश्किल है.'
40 साल के धोनी ने कहा, 'फिल्मी सितारों को ही ऐसा करने दें क्योंकि वे वास्तव में इसमें अच्छे हैं. मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा. मैं विज्ञापन के जरिए अभिनय के करीब जा सकता हूं. इससे ज्यादा और कुछ नहीं.'
गौरतलब है कि एमएस धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' काफी हिट रही थी. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल निभाया था. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के प्रमोशन में भी पूर्व कप्तान नजर आए थे. साथ ही, धोनी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी उस फिल्म को लेकर काफी समय बिताया था.
हाल ही में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी बायोपिक बनाने की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया था. ब्रेट ली, अजय जडेजा, विनोद कांबली जैसे क्रिकेटर भी अतीत में अभिनय की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.
प्लेऑफ में पहुंच चुकी है चेन्नई
आईपीएल 2021 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की खुद का फॉर्म खराब चल रहा है. सिर्फ एक मैच में विजयी छक्का लगाने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में धोनी के नाम 13 मुकाबलों में 14 की औसत से 84 रन दर्ज हैं.