scorecardresearch
 

IPL: धोनी की टीम ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो, फैन्स की आंखों में आए आंसू

फ्रेंचाइजी ने फैन्स के लिए एक इमोशनल वीडियो जारी किया है. सीएसके ने वीडियो के जरिए ये मैसेज दिया है कि आईपीएल-14 जैसे ही दोबारा स्टार्ट होगा टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी, ताकि वो टूर्नामेंट को उसी तरह खत्म करे जैसे शुरू किया था.

Advertisement
X
@ChennaiIPL
@ChennaiIPL
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने फैन्स के लिए जारी किया इमोशनल वीडियो
  • आईपीएल-14 के टलने से क्रिकेट फैन्स हैं बेहद निराश

कोरोना के कहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर ब्रेक लग गया है. कई टीमों में कोरोना के केस मिलने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को टालने का फैसला लिया. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के इस सीजन में दमदार वापसी की. उसने आईपीएल के टलने तक 7 मैच खेले और 5 में जीत दर्ज की. अंक तालिका में वह दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

इस बीच, फ्रेंचाइजी ने फैन्स के लिए एक इमोशनल वीडियो जारी किया है. सीएसके ने वीडियो के जरिए ये मैसेज दिया है कि आईपीएल-14 जैसे ही दोबारा स्टार्ट होगा टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी, ताकि वो टूर्नामेंट को उसी तरह खत्म करे जैसे शुरू किया था.

सीएसके का 5 मिनट का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ होती है. इसके बाद टीम के अलग-अलग खिलाड़ियों को दिखाया गया है. वीडियो में सीएसके का ट्रेनिंग सेशन से लेकर खिलाड़ियों की मस्ती भी है. इस वीडियो को देखकर सीएसके के फैन्स भावुक हो गए.

सीएसके की ओर से इस सीजन में रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़ और अंबति रायडू जैसे खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया. रायडू ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं, रवींद जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में पांच छक्के मारे थे.

Advertisement

जडेजा ने इस मैच में बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा ऋतुराज और डु प्लेसिस ने कई मौके पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, तो वहीं दीपक चाहर ने गेंद से अपना जलवा दिखाया. 


 

Advertisement
Advertisement