इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज चेन्नई में हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस की ओर इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें ओपनर क्रिस लिन और बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को जेनसेन हैं.
क्रिस लिन 2020 के सीजन से मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. वह बेंच पर ही बैठे रहे. ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.
लिन ने आईपीएल के 2019 के सीजन में 13 मैच खेले थे. उन्होंने 31.15 की औसत और 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 82 रन था. उन्होंने 41 चौके और 22 छक्के भी लगाए थे.
मुंबई के लिए पहले मैच में ही खेली अच्छी पारी
मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए लिन ने शानदार पारी खेली. वह 35 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए. लिन का विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिया. क्रिस लिन ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की.
Lynn 🤜🤛 Surya
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 9, 2021
The duo played some smashing shots in their 70-run partnership 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvRCB #IPL2021 @surya_14kumar @lynny50 pic.twitter.com/rDenmRbF1I
इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की शुरुआत खराब रही. उसका पहला विकेट 24 रन पर गिरा. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर रन आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
दोनों टीमें इस प्रकार-
आरसीबी- विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मो.सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जेनसेन, ट्रेंट बोल्ट, बुमराह.