scorecardresearch
 

कोरोना काल में IPL के आयोजन पर सवाल, जयदेव उनादकट ने दिया कड़ा जवाब

बीसीसीआई ने साफ किया है कि आईपीएल जारी रहेगा. बोर्ड के इस फैसले का राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे टूर्नामेंट को बीच में ही बंद करना पड़े.

Advertisement
X
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जयदेव उनादकट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में आईपीएल कराने पर उठे सवाल
  • उनादकट ने बीसीसीआई के फैसले का किया समर्थन

भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. देश में हर रोज रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला जा रहा है. कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश जाना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने साफ किया है कि आईपीएल जारी रहेगा.

Advertisement

बोर्ड के इस फैसले का राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे टूर्नामेंट को बीच में ही बंद करना पड़े. 'स्पोर्ट्स टुडे' से बातचीत में उनादकट ने कहा, 'आईपीएल में इस साल कोई मनोरंजन नहीं हो रहा है. ये हमारे लिए कार्य है. यह हमारी आजीविका है और हजारों लोगों की मदद करता है.'

जयदेव उनादकट का ये बयान तब आया है, जब उनकी टीम के ही खिलाड़ी एंड्रयू टाई और लियाम लिविंगस्टोन और आरसीबी के एडम जाम्पा ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन ने भी आईपीएल से ब्रेक लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज ने अपने परिवार का साथ देने के लिए ऐसा लिया है. उधर, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने आईपीएल के बाद खिलाड़ियों की वापसी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करने की मांग की है. 

Advertisement

जयदेव उनादकट ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में क्रिकेटर्स समेत सभी लोग साथ हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा परिवार भी संक्रमित हुआ था. मैंने वही किया जो सब कर रहे हैं. उनकी मदद की. इस लड़ाई में हम सब साथ हैं. अगर हम बतौर क्रिकेटर अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर संदेश को फैला सकते हैं तो ये मदद का तरीका है. हम डॉक्टर्स तो नहीं हो सकते, लेकिन हेल्पर्स हो सकते हैं.' 

बता दें कि कोरोना के खतरे के कारण आईपीएल इस बार बिना दर्शकों के हो रहा है. इस साल ये टूर्नामेंट सिर्फ 6 शहरों में खेला जा रहा है. ऐसा इस वजह से किया गया है जिससे कि खिलाड़ियों को कम से कम यात्रा करनी पड़े. 

देश में कोरोना के 3.23 लाख नए मामले 

देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 3.23 लाख नए केस सामने आए हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कम आंकड़ा है. जबकि 2771 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के  28,82,204 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,97,894 लोगों की मौत हो चुकी है. 


 

Advertisement
Advertisement