इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. चेन्नई ने 172 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की इस जीत में ओपनर फाफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा. उन्होंने 30 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन का बेहतरीन कैच भी पकड़ा.
डु प्लेसिस ने जख्मी घुटने के बाद भी मॉर्गन का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. उनके घुटने से खून बह रहा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनके कैच की प्रशंसा की. उनके कैच का वीडियो वायरल भी हो रहा है.
Faf Du Plessis' bleeding knee. He might've hurt his knee while taking Venkatesh Iyer's catch. pic.twitter.com/BBdzC40sqT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2021
Faf du Plessis taking the catch of Eoin Morgan.🔥#CSKvsKKR pic.twitter.com/OHISazQ7lA
— Mranank (New account) (@RunMachine_18) September 26, 2021
Unbelievable Faf Du Plessis 🔥
— Janvi Pandey (@JanvixPandey) September 26, 2021
pic.twitter.com/TYawE7mcCn
This is why Faf Du Plesis is the greatest South African to play in the IPl. pic.twitter.com/n2HQfqLibW
— Master Wayne (@MWayne007) September 26, 2021
दरअसल, केकेआर की पारी के तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने दीपक चाहर की गेंद पर मिड ऑन की ओर शॉट खेला. फाफ ने गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाया. लेकिन गेंद उनसे दूर रह गई. इस दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया.
इसके बाद डु प्लेसिस ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑन पर केकेआर के कप्तान मॉर्गन का शानदार कैच पकड़ा. मॉर्गन सिर्फ 8 रन बना सके. डु प्लेसिस इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह 9 मैच में 351 रन बना चुके हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 95 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
चेन्नई इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की है तो इसकी बड़ी वजह डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. दोनों ने कई मैचों में टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. रविवार को केकेआर के खिलाफ मैच में भी दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 74 रनों की साझेदारी की.