scorecardresearch
 

IPL: महेंद्र सिंह धोनी के साथी खिलाड़ी की इस हरकत पर विवाद, पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल

चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर ब्रावो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे और गेंद फेंकने से पहले ही वह क्रीज से निकल चुके थे. ब्रावो की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
ड्वेन ब्रावो और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो विवादों में आए
  • वेंकटेश प्रसाद ने ब्रावो की हरकत पर उठाए सवाल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में हुई एक घटना को लेकर विवादों में आ गए हैं. सोमवार को चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर ब्रावो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे और गेंद फेंकने से पहले ही वह क्रीज से निकल चुके थे. ब्रावो की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर गेंदबाजी कुछ इंच से लाइन के आगे निकल जाए तो उसको सजा मिलती है, लेकिन बल्लेबाज कुछ यार्ड आगे निकल जाए तो कुछ भी नहीं. गेंदबाज को पूरा हक है कि वह ऐसे बल्लेबाज को रन आउट करे जो आगे निकलते हैं. इसे खेल भावना के खिलाफ कहना किसी मजाक से कम नहीं है.'

वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने कहा, 'यह तस्वीर बताती है कि ब्रावो क्रीज के कितना आगे निकल चुके हैं. यह इस चीज का साफ उदाहरण है कि उनको क्यों रन आउट किया जाना चाहिए. गेंदबाज लाइन से आगे गया और उनको इसकी सजा मिली.' साइमन डूल ने ये बातों कमेंट्री के दौरान कही.

आईपीएल-12 में भी हुई थी ऐसी घटना

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में भी ऐसी ही घटना घटी थी. राजस्थान के बल्लेबाज बटलर आर अश्विन की गेंदबाजी के दौरान गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइक एंड से आगे निकल चुके थे. अश्विन ने उनको रन आउट कर दिया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. 

चेन्नई ने 45 रनों से दर्ज की जीत

आईपीएल-14 के 12वें मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. राजस्थान के बल्लेबाजों को मोईन अली और रवींद्र जडेजा का सामना करने में काफी मुश्किल हुई. मोईन ने 3 विकेट लिए तो जडेजा ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. 

 

Advertisement
Advertisement