चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में हुई एक घटना को लेकर विवादों में आ गए हैं. सोमवार को चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर ब्रावो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे और गेंद फेंकने से पहले ही वह क्रीज से निकल चुके थे. ब्रावो की इस हरकत पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं.
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर गेंदबाजी कुछ इंच से लाइन के आगे निकल जाए तो उसको सजा मिलती है, लेकिन बल्लेबाज कुछ यार्ड आगे निकल जाए तो कुछ भी नहीं. गेंदबाज को पूरा हक है कि वह ऐसे बल्लेबाज को रन आउट करे जो आगे निकलते हैं. इसे खेल भावना के खिलाफ कहना किसी मजाक से कम नहीं है.'
The bowler overstepping by a few inches is penalised, but a batsman backing up a few yards isn’t.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 20, 2021
The bowler has every right to run out a batsman backing up so far. PERIOD.
Calling it against the spirit of the game is a joke @ICC .#CSKvRR pic.twitter.com/vIHqbe6fWU
वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने कहा, 'यह तस्वीर बताती है कि ब्रावो क्रीज के कितना आगे निकल चुके हैं. यह इस चीज का साफ उदाहरण है कि उनको क्यों रन आउट किया जाना चाहिए. गेंदबाज लाइन से आगे गया और उनको इसकी सजा मिली.' साइमन डूल ने ये बातों कमेंट्री के दौरान कही.
आईपीएल-12 में भी हुई थी ऐसी घटना
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में भी ऐसी ही घटना घटी थी. राजस्थान के बल्लेबाज बटलर आर अश्विन की गेंदबाजी के दौरान गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइक एंड से आगे निकल चुके थे. अश्विन ने उनको रन आउट कर दिया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.
That's why even if Buttler is one of my favourite players , I felt Ash Anna did the right thing. pic.twitter.com/VSaJVUwozz
— Chinaman. (@DenofRohit) April 20, 2021
चेन्नई ने 45 रनों से दर्ज की जीत
आईपीएल-14 के 12वें मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. राजस्थान के बल्लेबाजों को मोईन अली और रवींद्र जडेजा का सामना करने में काफी मुश्किल हुई. मोईन ने 3 विकेट लिए तो जडेजा ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.