सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मैच में वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 57 रन बनाए. वॉर्नर ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े.
उन्होंने इस दौरान 3 अहम रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया. वह टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हो गए हैं. इसके अलावा आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 43 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि आरसीबी के विराट कोहली 40 अर्धशतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
वॉर्नर आईपीएल में 200 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो गए हैं. ऐसा करने वाले वह चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल (354),एबी डिविलियर्स (245) और कीरोन पोलार्ड (202) भी आईपीएल में 200 से ज्यादा सिक्स जड़ चुके हैं. वॉर्नर के नाम अब 201 छक्के हैं.
And now that's 2⃣0⃣0⃣ IPL sixes for our captain 🙌🧡#CSKvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/g7fXY4GwOe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 28, 2021
10 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक 10 हजार रन बना चुके हैं. गेल के नाम 13839 रन दर्ज हैं. पोलार्ड ने टी20 में 10694 रन बनाए हैं तो शोएब मलिक 10488 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज है. वह 9894 रन बना चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 9266 रन दर्ज हैं.
वॉर्नर का आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं. उन्होंने 42.22 की औसत से 5447 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.13 का है. वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक और 50 अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने कुल 201 सिक्स जड़े हैं.