scorecardresearch
 

IPL: दिनेश कार्तिक ने बिखेरीं गिल्लियां तो क्रीज पर ही घुटनों पर बैठ गए शिखर धवन, VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत के हीरो पृथ्वी शॉ और शिखर धवन रहे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 132 रन जोड़े.

Advertisement
X
shikhar Dhawan (iplt20 instagram)
shikhar Dhawan (iplt20 instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया
  • मैच के दौरान मस्ती के मूड में दिखे धवन और कार्तिक

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत के हीरो पृथ्वी शॉ और शिखर धवन रहे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 132 रन जोड़े. पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली तो धवन ने 47 गेंदों पर 46 रन बनाए.  

Advertisement

मैच के दौरान शिखर धवन और केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मस्ती करते भी दिखे. धवन शानदार लय में नजर आ रहे थे और केकेआर के गेंदबाजों के पास उन्हें आउट करने का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था. पारी के 11वें ओवर की एक गेंद को धवन ने लेग साइड में मारने का प्रयास किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

 

गेंद बल्‍ले पर नहीं लगी और सीधे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्‍लव्‍स में चली गई. उन्‍होंने बिना देरी किए गिल्लियां उखाड़ दीं और फिर गुस्से से अपील की. कार्तिक यह सब मजाक में कर रहे थे और यह बात शिखर धवन को भी पता थी, जिसके बाद धवन मजाकिया अंदाज में घुटने के बल मैदान पर बैठ गए थे.

मैच की बात करें, तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. कोलकाता ने दिल्ली को 155 रनों का लक्ष्य दिया​, जिसे दिल्ली की टीम ने बड़े ही आसानी से 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Advertisement

दिल्ली दूसरी नंबर पर पहुंची

केकेआर को हराने के बाद दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. दिल्ली के कुल 10 अंक हैं. पहले नंबर पर सीएसके है. उसने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. विराट कोहली के कप्तानी वाली आरसीबी 6 मैचों में से 5 में जीत के बाद तीसरे स्थान पर है.
 

 

Advertisement
Advertisement