दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 82 रन बनाए. शॉ ने अपने इरादे पारी के पहले ही ओवर में जाहिर कर दिए थे. उन्होंने केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी के इस ओवर में लगातार 6 चौके जड़े. इस युवा गेंदबाज के ओवर में कुल 25 रन पड़े.
आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब एक ओवर में 6 चौके पड़े. इससे पहले ये कारनामा 2012 में अजिंक्य रहाणे ने किया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए रहाणे ने आरसीबी के गेंदबाज एस अरविंद के ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे.
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इसके बाद 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद पृथ्वी शॉ और शिवम मावी आपस में बात करते दिखे. इस दौरान शिवम मावी ने पृथ्वी शॉ का मजाक में गला भी दबाया. शॉ और शिवम मावी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Foes on the field, friends off it - this is why we love the #VIVOIPL! 😍#Shaw #Mavi #SpiritOfCricket #DCvKKR #IPL2021pic.twitter.com/pXCklXxRTx
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2021
बता दें कि पृथ्वी शॉ और शिवम मावी अच्छे दोस्त हैं. दोनों इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. शिवम मावी 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियन बनी थी.
ऐसा रहा शिवम मावी का ओवर
- शिवम मावी के ओवर की पहली गेंद वाइड थी. यह गेंद लेग साइड से काफी बाहर थी. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री की ओर जाने से रोका.
- ओवर की पहली लीगल गेंद को पृथ्वी शॉ ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट लगाया और चार रन बटोरे.
-ओवर की दूसरी गेंद फुल थी. शॉ ने गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से चौके के लिए भेजा.
-ओवर की तीसरी गेंद ओवरपिच थी. शॉ ने इसका फादा उठाया और कवर की दिशा में चौका लगाया.
-ओवर की चौथी गेंद स्लो फुलटॉस थी. शॉ ने कवर्स की दिशा में एक और चौका जड़ा.
- पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर शॉर्ट थी. शॉ ने उसे प्वाइंट के पीछे चौका लगाया.
- ओवर की आखिरी गेंद फुल थी. शॉ ने एकस्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से चौका लगाया.
After Match 25 of #VIVOIPL, @DelhiCapitals are 2nd on the Points Table and @KKRiders are 5th. https://t.co/GDR4bTRtlQ #DCvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/tvzZ3DkKma
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली
केकेआर को हराने के बाद दिल्ली अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. दिल्ली के कुल 10 अंक हैं. पहले नंबर पर सीएसके है. उसने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. विराट कोहली के कप्तानी वाली आरसीबी 6 मैचों में से 5 में जीत के बाद तीसरे स्थान पर है.