इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर और कप्तान संजू सैमसन ने शानदार कैच लपका. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन का कैच लिया. संजू सैमसन ने जयदेव उनादकट की गेंद पर अपने दाएं ओर छलांग लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ा.
जयदेव उनादकट ने पारी का चौथा ओवर किया. उनके ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने ऑफ साइड की ओर जाते हुए स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की. संजू सैमसन ने अपनी दाएं ओर डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा. उनके इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. 5 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा. पारी के दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट ने ओपनर पृथ्वी शॉ को आउट किया. उनादकट ने इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली को दूसरा झटका दिया.
Sanju can fly https://t.co/nZOG0prTFY
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 15, 2021
जयदेव उनादकट की उम्दा गेंदबाजी इसके बाद भी जारी रही. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका दिया. उनादकट ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा. उनादकट का ये तीसरा विकेट रहा. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर महज 36 रन बनाए. उनादकट ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले.
पिछले मैच में बल्ले से किया था कमाल
संजू सैमसन ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में बल्ले से कमाल किया था. सैमसन ने इस मैच में 119 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 221 रन बनाए. संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद राजस्थान 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, टॉम कुरेन.
ये भी पढ़ें