दिल्ली की टीम 2008 से आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. 2012 के आईपीएल में दिल्ली ने लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई और तीसरे स्थान पर रही. लेकिन 2011, 2013, 2014 और 2018 टीम अंतिम स्थान पर रही.
दिसंबर 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) कर दिया गया. नाम में बदलाव से दिल्ली की किस्मत भी बदली. 2019 में दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही. फिर 2020 के सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंची. हालांकि उसे फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
सही टीम चयन नहीं करने का खामियाजा दिल्ली की टीम को कई सीजनों में भुगतना पड़ा है. 2008 में दिल्ली ने विराट कोहली को टीम में लेने का प्रयास नहीं किया. फिर तीन साल बाद उसने गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया. कोहली ने बेशक अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन विराट टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो आईपीएल खिताब जिताया.
दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर टीम का संतुलन बैठा लिया है. हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने से टीम को झटका लगा है. नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी. दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 10 अप्रैल को करेगी.
IPL में दिल्ली -
2008- चौथे स्थान पर
2009- तीसरे स्थान पर
2010- 5वें स्थान पर
2011- 10वें स्थान पर
2012- तीसरे स्थान पर
2013- 9वें स्थान पर
2014- 8वें स्थान पर
2015- 7वें स्थान पर
2016 -छठे स्थान पर
2017- छठे स्थान पर
2018- 8वें स्थान पर
2019- तीसरे स्थान पर
2020- उपविजेता
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड -
ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्तजे, अवेश खान, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, ललित यादव, लुकमान मेरिवाला, मणिमारन सिद्धार्थ, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, अश्विन, रिपल पटेल, सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, स्टीव स्मिथ, टॉम कुरेन, उमेश यादव, विष्णु विनोद.