RCB Vs KKR: आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होनी है. जो भी टीम आज का मैच हार जाएगी, उसका आईपीएल का सफर यहीं खत्म होगा. जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला करना होगा और उसके बाद फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से जंग होगी.
कप्तान विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी बड़ा है, क्योंकि ये उनकी कप्तानी में RCB का आखिरी मैच भी हो सकता है. अगर आरसीबी मैच हारती है, तो इसके बाद कोहली आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच के मुकाबले की बात करें तो इस बार आरसीबी की पलड़ा भारी दिख रहा है.
विराट कोहली की टीम इस सीजन में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही है, साथ ही जिस तरह आरसीबी ने अपना आखिरी लीग मैच खेला था उसने भी उसका जोश बढ़ा दिया है. ऐसे में कोलकाता के लिए ये राह आसान नहीं होगी. प्वाइंट टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही थी, वहीं कोलकाता 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर थी. कोलकाता की एंट्री भी मुंबई के नेटरेट पर निर्भर थी.
बेंगलुरु बनाम विराट कोहली, आखिरी पांच मुकाबले
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पिछले पांच मुकाबले जो खेले गए हैं, उनमें विराट कोहली की टीम का जादू चला है. पांच में से चार मैच में RCB ने बाजी मारी है, जबकि कोलकाता सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है.
• 20 सितंबर 2021 - KKR 9 विकेट से जीती
• 18 अप्रैल 2021 – RCB 38 रनों से जीती
• 21 अक्टूबर 2020 – आरसीबी 8 विकेट से जीती
• 12 अक्टूबर 2020 – आरसीबी 82 रनों से जीती
• 19 अप्रैल 2019 – आरसीबी 10 रनों से जीती
अगर दोनों टीमों के बीच पूरे आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच हुए कुल 28 मैच में से 15 कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं और बाकी 13 में आरसीबी ने बाजी मारी है.