scorecardresearch
 

IPL: RCB के लिए जीत जरूरी, नहीं तो 'कप्तान कोहली' का होगा आखिरी मैच

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. शारजाह में होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी. वहीं, हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. 

Advertisement
X
Virat Kohli (@BCCI)
Virat Kohli (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शारजाह में बेंगलुरु और कोलकाता के बीच एलिमिनेटर मैच
  • कोहली का बतौर कप्तान RCB के लिए यह आखिरी सत्र

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. शारजाह में होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करेगी. वहीं, हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. 

Advertisement

अगर बेंगलुरु की टीम आज (सोमवार) का मैच गंवा देती है, तो बतौर कप्तान विराट कोहली का सफर समाप्त हो जाएगा. दरअसल, विराट कोहली ने पिछले महीने ही यह घोषणा की थी कि कप्तान के तौर पर आरसीबी के लिए यह उनका आखिरी सीजन होगा. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पूरी टीम को एक साथ शानदार प्रदर्शन करना होगा.

कोहली ने कहा था, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं.' 

मैक्सवेल ने बल्ले से दिखाई है धमक

आईपीएल के इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल नए अवतार में नजर आए हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस सीजन 14 मुकाबलों में 45.27 की औसत से 498 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है. पडिक्कल ने अबतक 13 मुकाबलों में 32.50 की औसत से 390 रन बनाए हैं. हालांकि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. कोलकाता के खिलाफ मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद आस होगी. 

Advertisement

आरसीबी की गेंदबाजी रही है शानदार

आरसीबी के लिए गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 30 विकेट लिए. वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. अभी ड्वेन ब्रावो के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 16 विकेट लेकर हर्षल पटेल का बेहतरीन साथ निभाया है. वहीं मोहम्मद सिराज, जॉज गार्टन और डैन क्रिश्चियन भी विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं.

आरसीबी को पहले खिताब की तलाश

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में शामिल आरसीबी अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही है. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. 2020 के सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.

कोहली 2013 से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली अबकी बार टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताकर कप्तानी से विदाई लेना चाहेंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है. कोहली ने अब तक 206 मैचों में 37.38 की औसत से 6,244 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक शामिल रहे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement