scorecardresearch
 

KKR की धमाकेदार जीत के बाद मुश्किल में मॉर्गन, लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना किया गया है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन्हें 24 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.

Advertisement
X
Knight Riders captain Eoin Morgan. (@IPL)
Knight Riders captain Eoin Morgan. (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना किया गया है
  • टीम दूसरी बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मॉर्गन पर जुर्माना किया गया है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उन्हें 24 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. 

Advertisement

नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली. हालांकि इस जीत के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन मुश्किल में हैं.

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन पर अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है.’

बयान के अनुसार, ‘आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम दूसरी बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए मॉर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.’

Advertisement

साथ ही कहा गया है कि प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया जाएगा.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तय समय सीमा के भीतर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. तब मॉर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.

मॉर्गन पर अब एक मैच का बैन लगने का खतरा बढ़ गया है. कोलकाता की टीम इस सीजन में अगर अगली बार निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो मॉर्गन पर न सिर्फ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा, बल्कि उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement