इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. दुबई में होने वाले इस मुकाबले में सीएसके की नजरें चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने पर रहेंगी. वहीं, कोलकाता की टीम तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी.
गौरतलब है कि धोनी की टीम ने ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल कर प्लऑफ में जगह बनाई थी. इसके बाद सीएसके ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात देकर फाइनल में जगह बना ली. केकेआर ने नेट रनरेट के आधार पर मुंबई इंडियंस (MI) को पछाड़ चौथा स्थान हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. फिर केकेआर ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
क्या चलेगा धोनी का दिमाग?
एमएस धोनी खेल के दौरान हरेक पहलुओं पर बारीकी नजर रखते हैं. धोनी जितनी क्रिकेट की समझ शायद ही किसी कप्तान में हो. जैसे- कब किस गेंदबाज को आक्रमण पर लगाया जाए, किस तरह की फील्ड लगाई जाए. साथ ही, धोनी बतौर कप्तान नौंवी बार आईपीएल का फाइनल खेलने जा रहे हैं. ऐसे में फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दबाव से कैसे निपटा जाता है यह बात धोनी को जरूर मालूम होगा.
फाइनल में अजेय रही है कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2012 और 2014 के सीजन में केकेआर फाइनल में पहुंचीं थी, जहां वह चैम्पियन बनने में कामयाबी रही. तब गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को खिताबी मुकाबले में हराया था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मॉर्गन तीसरी बार टीम की नैय्या पार लगा पाते हैं या नहीं. मॉर्गन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कायाकल्प किया है. कप्तान के तौर पर उनकी काबिलियत और फैसले टीम के लिए फायदेमंद रहे हैं.
तीन बार की चैम्पियन है सीएसके
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 के सीजन में चेन्नई की टीम उपविजेता रही थी. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2014 में चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीता था. अगर धोनी ब्रिगेड आज कोलकाता को हरा देती है, तो वह चौथी बार आईपीएल खिताब जीत लेगी.
अब तक चेन्नई का पलड़ा भारी
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन्नई को 16 और कोलकाता को 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में चेन्नई ने चार और कोलकाता ने एक मैच जीता है. यूएई में दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन्नई को 2 और केकेआर को एक मुकाबले में जीत मिली.