चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. धोनी की टीम जहां चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन ही बना पाई. चेन्नई की जीत में फाफ डु प्लेसिस (86 रन) के अलावा गेंदबाजों का अहम रोल रहा.
कोलकाता को मिली शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेंकटेश अय्यर (50) और शुभमन गिल (51) ने शानदार शुरुआत देते हुए 10.4 ओवरों में 91 रन जोड़े. शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जडेजा के हाथों वेंकटेश अय्यर को कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. फिर शार्दुल ने उसी ओवर में नीतीश राणा (0) को आउट कर कोलकाता को दूसरा झटका दिया.
..लग गई विकेट्स की झड़ी
इसके बाद 12वें ओवर में जोश हेजलवुड ने सुनील नरेन को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर कोलकाता को तीसरा झटका दिया. फिर 14वें ओवर में सेट शुभमन गिल को दीपक चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गिल ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. कोलकाता के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा और 119 रनों के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (9) भी रवींद्र जडेजा का शिकार हो गए. रवींद्र जडेजा ने फिर अगली बॉल पर शाकिब अल हसन (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर कोलकाता को छठा झटका दिया.
मावी-फर्ग्यूसन ने किया संघर्ष
16वें ओवर की चौथी बॉल पर राहुल त्रिपाठी (2) को शार्दुल ठाकुर ने मोईन अली के हाथों लपकवाकर चेन्नई को सातवीं सफलता दिलाई. ऐसे में मॉर्गन से केकेआर को कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक फिर वह नाकाम रहे. मॉर्गन (4) को जोश हेजलवुड ने दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराया. आखिरी ओवरों में शिवम मावी (20) और लॉकी फर्ग्यूसन ( नाबाद 18 रन) ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर केकेआर को बड़ी हार से बचा लिया. चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं जोश हेजलवुड और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
M. O. O. D of the Champions! 😊 🏆#VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final | @ChennaiIPL | @msdhoni | @DJBravo47 | @imjadeja
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/T7J7tr77Z1
डुप्लेसिस की धमाकेदार पारी, चेन्नई 192/3 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. फाफ डु प्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी तथा शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से ऐसा संभव हुआ.
डुप्लेसिस ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा था. उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.
डुप्लेसिस की शानदार साझेदारियां
दक्षिण अफ्रीका के इस अनुभवी बल्लेबाज डुप्लेसिस ने इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ (27 गेंदों पर 32 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 61, रॉबिन उथप्पा (15 गेंदों पर 31 रन, 3 छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 37, 2 चौके, 3 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारियां कीं.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने लॉकी फर्ग्यूसन को निशाने पर रखा, जिन्होंने 4 ओवरों में 56 रन लुटाए. सुनील नरेन (26 रन देकर 2) केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. शिवम मावी ने 32 रन देकर एक विकेट लिया.
गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
पहले दो ओवरों में संभलकर खेलने के बाद गायकवाड़ ने शाकिब अल हसन पर चौका और फिर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. उन्होंने जल्द ही केएल राहुल के 626 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर इस आईपीएल में सर्वाधिक रन (635) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने पावरप्ले के छह ओवरों में चेन्नई का स्कोर 50 रनों तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने रन प्रवाह पर कुछ अंकुश लगाया. नरेन ने अपने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को लॉन्ग ऑफ पर कैच करा दिया.
फर्ग्यूसन पर लगे धमाकेदार शॉट्स
इसके बाद डुप्लेसिस और उथप्पा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने शाकिब पर छक्के जड़े. फर्ग्यूसन दूसरे स्पेल के लिए आए तो डुप्लेसिस ने उन पर दो चौके लगाने के बाद लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़कर 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
चेन्नई 11वें ओवर में तिहाई अंक में पहुंच गया. उथप्पा ने चक्रवर्ती पर छक्का लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा और फिर नरेन की गेंद भी छह रनों के लिए भेजी, लेकिन इस गेंदबाज ने तुरंत ही उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
ऑरेंज कैप से चूक गए डुप्लेसिस
नए बल्लेबाज मोईन अली ने मावी पर दो छक्के लगाकर इस युवा तेज गेंदबाज की कड़ी परीक्षा ली, जबकि डुप्लेसिस ने फर्ग्यूसन पर आकर्षक छक्का लगाया. डुप्लेसिस (633 रन) के पास अपने साथी गायकवाड़ (635) को पीछे छोड़कर ओरेंज कैप हासिल करने का मौका था, लेकिन मावी ने आखिरी ओवर में केवल सात रन दिए.