इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर निशाना साधा है. पीटरसन का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने फरवरी में हुए आईपीएल-2021 के ऑक्शन में मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. पीटरसन क्रिस मॉरिस के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं.
पीटरसन ने कहा, 'मॉरिस साउथ अफ्रीका की टीम की पहली पसंद नहीं हैं. ऐसे में हम उनसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहे हैं. उनके बारे में काफी बातें हो रही हैं. मुझे नहीं लगता कि वह वैसे खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनमें कुछ खास नहीं हैं. मॉरिस अगर अच्छा खेलते भी हैं तो वह ऐसा दो मैच में कर सकते हैं. और उसके बाद कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन गिर जाएगा.'
केविन पीटरसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस को खरीदने के लिए ज्यादा पैसा दिया है. पीटरसन ने कहा,' ये थोड़ा कड़वा लगेगा, लेकिन फ्रेंचाइजी ने क्रिस मॉरिस को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत दी. मुझे नहीं लगता है वह इसके हकदार थे. मॉरिस पर काफी दबाव है.'
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सीजन में 4 में 3 मैच हार चुकी है. गुरुवार को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शिकस्त मिली. राजस्थान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के आगे राजस्थान के गेंदबाजों की एक न चली.
आरसीबी ने 178 रनों के लक्ष्य को 16.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. मॉरिस इस मैच में 3 ओवर में 38 रन दिए. वह बैटिंग में भी नाकाम रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए.
हालांकि, राजस्थान को इस सीजन में जो एक जीत मिली वो मॉरिस के दम पर ही मिली. मॉरिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 18 गेंदों पर 36 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. ओवरऑल मॉरिस ने आईपीएल में 74 मैच खेले हैं. उन्होंने 23.96 की औसत से 599 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 157.63 का है. उन्होंने 85 विकेट भी चटकाए हैं.