scorecardresearch
 

IPL: KKR की हार से निराश शाहरुख खान, आंद्रे रसेल ने ट्वीट का दिया ये जवाब

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर की हार के बाद टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने निराशा जताई थी. 

Advertisement
X
आंद्रे रसेल और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
आंद्रे रसेल और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केकेआर की हार से शाहरुख खान निराश
  • मैच के बाद शाहरुख ने किया था ट्वीट
  • आंद्रे रसेल ने शाहरुख के ट्वीट पर किया रिएक्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर की हार के बाद टीम के को-ओनर शाहरुख खान ने निराशा जताई थी. शाहरुख ने ट्वीट कर फैंन्स से माफी मांगी.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'निराशाजनक प्रदर्शन. इतना ही कहूंगा... कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी फैन्स से माफी मांगता है.' शाहरुख खान के इस ट्वीट पर केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंदे रसेल ने रिएक्ट किया है. 

रसेल ने कहा कि केकेआर कैंप प्रदर्शन से नाखुश है. आंद्रे रसेल ने उम्मीद जताई कि टीम गलतियों से सीख लेगी और अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी. 

आंद्रे रसेल ने कहा,' मैं शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन करता हूं और टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से सीख लेगी. लेकिन अंत में यह क्रिकेट का खेल है. जब तक मैच खत्म नहीं हो जाए आप सुनिश्चित नहीं हो सकते.'

मुंबई इंडियस के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेने वाले रसेल ने कहा कि मुझे टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है. हम इस हार से निराश हैं, लेकिन रास्ता यहीं खत्म नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमारा दूसरा मैच था और हम इससे सीख लेंगे. इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और नए बल्लेबाज के लिए शुरुआत से बड़े हिट लगाना आसान नहीं था. यह काफी चुनौतीपूर्ण था.

Advertisement

ये पढ़ें- KKR की हार से बेहद निराश हैं शाहरुख खान, फैन्स से मांगी माफी

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक समय कोलकाता जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में मैच का पासा पलट गया. 153 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने एक समय 122/3 रन बना लिये थे. लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल चाहर ने नीतीश राणा को आउट कर मैच का रुख बदल दिया.

इसके बाद 16वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने शाकिब अल हसन को पवेलियन भेज दिया. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 15 रन बनाने थे. लेकिन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल और पैट कमिंस को आउट कर इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम की उम्मीदें खत्म कर दीं. 


 

Advertisement
Advertisement