scorecardresearch
 

IPL 2021: वेंकटेश अय्यर के मुरीद हुए KKR के हेड कोच, तारीफ में कही ये बड़ी बात

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कोलकाता के इस बेहतरीन प्रदर्शन में ओपनर वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा, जिन्होंने यूएई लेग में डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी. अब केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (@BCCI)
Venkatesh Iyer (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेब्यू सीजन में वेंकटेश ने किया बल्ले से शानदार प्रदर्शन
  • हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने अय्यर की जमकर तारीफ की

Venkatesh Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कोलकाता के इस बेहतरीन प्रदर्शन में ओपनर वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा, जिन्होंने यूएई लेग में डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी. अब केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.

Advertisement

मैक्कुलम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्हें (अय्यर) कई बार अपने तरीकों को बदलने के लिए भी चुनौती दी जाएगी. जरूरी नहीं कि वह आक्रामकता के चलते सबसे निरंतर हों. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वेंकटेश अय्यर वही बने रहेंगे जिन्हें हमने अब तक देखा है. इस खेल में उनका भविष्य उज्जवल है और वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं. वह इस सीजन में हमारे टर्नअराउंड के लिए सबसे मुख्य स्रोत रहे.

40 साल के मैक्कुलम ने आगे बताया, 'देखिए, वेंकटेश अय्यर की कहानी काफी अविश्वसनीय रही है. पीछे मुड़कर देखें, तो वह वास्तव में आखिरी गेम खेलने वाले थे, अगला गेम जब हम भारत में थे. ब्रेक अच्छे समय पर आया था. इस ब्रेक ने उन्हें दो महीने के लिए क्रिकेट को समझने का मौका दिया, यह समझने के लिए कि उनके लिए अवसर बहुत दूर नहीं थे.'

Advertisement

न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि अय्यर को अपना आक्रामक खेल नहीं बदलना चाहिए. मैक्कुलम ने कहा, उनकी उपस्थिति बहुत बड़ी है, वह लंबे कद के इंसान हैं. वह अपने खेल को घुड़सवार के लकीर की तरह खेलता है. यह और भी महत्वपूर्ण है कि वह इसे बनाए रखता है.'

आईपीएल में वेंकटेश ने किया कमाल

आईपीएल 2021 के लिए केकेआर की रिटेंशन लिस्ट में अय्यर को शामिल करने के बारे में पूछे जाने पर मैकुलम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'देखिए, हम अगले सीजन में इससे निपटेंगे.' 

आईपीएल का अपना डेब्यू सीजन खेलने वाले 27 साल के वेंकटेश ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.47 का रहा. साथ ही, अय्यर ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 8 मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए.

गौरतलब है कि बायो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद इस साल मई में आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था. उस समय स्थगन के समय केकेआर की टीम सातवें स्थान पर थी. लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम ने यूएई चरण में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल का सफर तय किया. जहां उसे शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 27 रनों से हरा दिया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement