इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 152 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई ने अंतिम 5 ओवरों में महज 38 रन बनाए और 7 विकेट खोए. इन 7 विकेट में से 5 केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने झटके.
केकेआर के इस स्टार ऑलराउंडर ने मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक में 2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट निकाले. इसी के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आंद्रे रसेल से पहले ये रिकॉर्ड RCB के हर्षल पटेल के नाम दर्ज था.
उन्होंने इसी सीजन में ये कारनामा किया था. टूर्नामेंट के पहले ही मैच (9 अप्रैल) में हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट लिये थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स से खेलते हुए 2 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
A Dre Russ show here in Chennai 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2021
A 5-wkt haul for @Russell12A against the #MumbaiIndians
Scorecard - https://t.co/CIOV3NuFXY #KKRvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/cO7uBQ6z7z
रसेल ने इन्हें बनाया शिकार
आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए. रसेल ने इस ओवर में क्रुणाल पंड्या, बुमराह और राहुल चाहर को पवेलियन भेजा.
Dre Russ fires with maiden 5-wicket haul https://t.co/zC2lpbhih7
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 13, 2021
इनिंग्स ब्रेक के दौरान आंद्रे रसेल ने कहा, 'मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं. आखिरी ओवरों में बल्लेबाज रन के लिए जाते हैं, लेकिन विकेट गिरने का भी चांस रहता है. मैं फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं. हार्दिक पंड्या और पोलार्ड को गेंदबाजी करना मुश्किल रहा है. खुश हूं कि मैं उन्हें रोक पाया. पोलार्ड को आउट करना अच्छा रहा. हमें पता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.'
ये भी पढ़ें