scorecardresearch
 

IPL: पैट कमिंस ने पहले लुटाए रन, फिर बल्ले से कर दी चौके-छक्के की बरसात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रनों से हरा दिया. एक समय सीएसके एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेल महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम की धड़कनें बढ़ा दी थीं.

Advertisement
X
पैट कमिंस ने खेली 66 रनों की पारी
पैट कमिंस ने खेली 66 रनों की पारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैट कमिंस KKR को हार से नहीं बचा पाए
  • कमिंस 34 गेंदों पर 66 रन बनाकर रहे नाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 15वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रनों से हरा दिया. एक समय सीएसके एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेल महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम की धड़कनें बढ़ा दी थीं. कमिंस ने 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके जड़े. 

Advertisement

पैट कमिंस अपनी पूरी पारी में खतरनाक दिखे, लेकिन 16वें ओवर में तो उन्होंने अलग ही अंदाज अपना लिया था. कमिंस ने सैम कुरेन के इस ओवर में 30 रन बटोरे. उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा. कमिंस की पारी की बदौलत ही केकेआर 221 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंच सकी. 

31 रन पर गिर चुके थे 5 विकेट

एक समय केकेआर के 31 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और केकेआर की उम्मीदें जिंदा रखीं. दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. रसेल ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 245.45 का रहा. वह सैम कुरेन की गेंद पर बोल्ड हुए.

रसेल के आउट होने से केकेआर की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं. लेकिन कमिंस ने चौके-छक्कों की बरसात कर केकेआर की जीत की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया. वह मैच को आखिर ओवर तक ले गए और अंत में सीएसके के 220 रनों के जवाब में केकेआर 202 रनों पर सिमट गई. 

Advertisement

गेंदबाजी में रहे फ्लॉप

पैट कमिंस अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. लेकिन मुंबई के वानखेड़े की पिच पर उन्होंने जमकर रन लुटाए. कमिंस ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 58 रन दिए. 

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी 

पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है. वह आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

कमिंस क्रिस मॉरिस और युवराज सिंह के बाद तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 16.25 करोड़ में खरीदा है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

पैट कमिंस का अंतरराष्ट्रीय करियर

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 21.59 की औसत से 164 विकेट चटकाए हैं. वहीं, उन्होंने 69 वनडे मैचों में 111 और 30 टी20आई में 37 विकेट लिए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस ने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं किया है. हालांकि वह बैटिंग करना जानते हैं. उन्होंने टेस्ट में 708 रन बनाए हैं. कमिंस ने दो अर्धशतक जड़ा है. वनडे में उन्होंने 285 रन बनाए हैं. उनका औसत 9.82 का है. वहीं टी20आई में उन्होंने 48 रन बनाए हैं और 13 रन उसका बेस्ट स्कोर है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement