scorecardresearch
 

अहमदाबाद में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, जड़ी IPL-14 की सबसे तेज फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) -14 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 82 रन बनाए. शॉ को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

Advertisement
X
पृथ्वी शॉ ने 18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक (फोटो- PTI)
पृथ्वी शॉ ने 18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बनाए 82 रन
  • पृथ्वी शॉ ने 18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) -14 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों पर 82 रन बनाए. शॉ को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 

Advertisement

पृथ्वी शॉ की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे. दिल्ली ने 155 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज तूफानी अंदाज में किया. उन्होंने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में लगातार 6 चौके जड़े. आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब एक ओवर में 6 चौके पड़े. इससे पहले 2012 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

18 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक 

पृथ्वी शॉ ने 50 रन तक पहुंचने के लिए 18 गेंदों का सामना किया. इस सीजन का ये सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी. ओवरऑल आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2018 के सीजन में 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. 

Advertisement

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं. उन्होंने 2017 के सीजन में 15 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. नरेन ने ये कारनामा आरसीबी के खिलाफ किया था. यूसुफ पठान भी 15 गेंदों पर अर्धशतक बना चुके हैं. उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए ये किया था. 

सुरेश रैना (16 गेंद)- सीएसके vs किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल- 2014

क्रिस गेल (17 गेंद)- आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स, आईपीएल- 2013

एडम गिलक्रिस्ट(17 गेंद)- डेक्कन चार्जर्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल- 2009

क्रिस मॉरिस (17 गेंद)- दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लॉयंस, आईपीएल- 2016

सुनील नरेन (17 गेंद)- केकेआर vs आरसीबी, आईपीएल- 2018

कीरोन पोलार्ड (17 गेंद)- मुंबई इंडियंस vs केकेआर, आईपीएल- 2016


 

Advertisement
Advertisement