scorecardresearch
 

KKR के वेंकटेश ने डेब्यू में दिखाया दम, घरेलू टूर्नामेंट में कर चुके हैं कमाल

आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. केकेआर की जीत में आईपीएल डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की अहम भूमिका रही.

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (@BCCI)
Venkatesh Iyer (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KKR ने RCB को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
  • केकेआर के ओपनर वेंकटेश अय्यर की जोरदार पारी

आईपीएल 2021 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. केकेआर की जीत में आईपीएल डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की अहम भूमिका रही. बाएं हाथ के इस ओपनर ने नाबाद‌ 41 रनों की पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया. इस यादगार पारी में वेंकटेश ने 27 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जड़ा.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2021 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले वेंकटेश ने 2015 में रेलवे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया था. फिर 2018-19 के रणजी सीजन में वेंकटेश अय्यर को आपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला. 26 साल के अय्यर बल्लेबाजी के साथ ही दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. 

वेंकटेश अय्यर ने अब तक 39 टी20 मैचों में 38.25 की औसत और 138.33 के स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. वेंकटेश के नाम 24 लिस्ट-ए मुकाबले में 47.16 की औसत से 849 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. वेंकटेश ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.33 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, गेंदबाजी में वेंकटेश ने टी20, लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास मैचों को मिलाकर कुल 38 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में किया था कमाल 

वेंकटेश अय्यर इस साल फरवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 198 रनों की पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 146 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उस टूर्नामेंट में अय्यर ने मध्यप्रदेश के लिए पांच मैचों में 54.60 की एवरेज से कुल 273 रन बटोरे थे. 

2020-21 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था. वेंकटेश अय्यर ने इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट के कुल‌ पांच मुकाबलों में 75.66 की औसत से 227 रन बनाए थे.

IPL: आरसीबी की करारी हार

इस मैच की बात करें, तो शेख जायद स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और आरसीबी की पूरी टीम 19 ओवरों में 92 रनों पर ढेर हो गई.

आरसीबी के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. टीम के लिए ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं लोकी फर्ग्यूसन ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाया. 

Advertisement

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 10 ओवरों में एक विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 48 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 41 रन बनाए. इस हार के बावजूद आरसीबी आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है, वहीं केकेआर की टीम इतने ही मैचों में तीन जीत और पांच हार के साथ पांचवें पायदान पर है.

Advertisement
Advertisement