रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को काफी मुकाबले जिताए हैं. लेकिन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में वह पहली ही गेंद पर (गोल्डन डक) पवेलियन लौट गए. डिविलियर्स को आंद्रे रसेल ने शानदार यॉर्कर पर बोल्ड आउट कर दिया.
आईपीएल के इतिहास में डिविलियर्स 10वीं बार शून्य का शिकार बने हैं. इस दौरान वह छह बार पहली, दो बार दूसरी एवं एक-एक बार तीसरी और सातवीं बॉल पर आउट हुए हैं. आईपीएल में डिविलियर्स को रसेल के अलावा एल्बी मोर्केल, सुदीप त्यागी, जैक्स कैलिस, केन रिचर्डसन और मोइजेस हेनरिक्स पहली गेंद पर आउट कर चुके हैं.
... डिविलियर्स ने की धवन और अमित मिश्रा की बराबरी
एबी डिविलियर्स अब आईपीएल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में अमित मिश्रा और शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू, और रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 13-13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
वहीं, मनीष पांडे, पीयूष चावला, गौतम गंभीर और मंदीप सिंह इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. ये चारों खिलाड़ी आईपीएल में 12 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरा स्थान ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का है, जो 11-11 बार शून्य का शिकार बने हैं.
आईपीएल में डिविलियर्स के शून्य:
6 बार - गोल्डन डक
2 बार - दूसरी गेंद पर आउट
एक-एक बार - तीसरी, सातवीं बॉल पर आउट
डिविलियर्स को पहली गेंद पर आउट करने वाले गेंदबाज:
एल्बी मोर्केल
सुदीप त्यागी
जैक्स कैलिस
केन रिचर्डसन
मोइसेस हेनरिक्स
आंद्रे रसेल
मैच की बात करें, तो आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और आरसीबी की पूरी टीम 92 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके.
टीम के लिए ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं लोकी फर्ग्यूसन ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाया.