scorecardresearch
 

IPL 2021: टीम प्रोफाइल- कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बार नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा. शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग जैसे खिलाड़ियों के आने से टीम मजबूत हुई है.

Advertisement
X
Kolkata Knight Riders team profile (File)
Kolkata Knight Riders team profile (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KKR अपने पहले मुकाबले में 11 अप्रैल को SRH से भिड़ेगी
  • कोलकाता ने इस बार नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आइपीएल की सफल टीमों में से एक है. पहले तीन सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इसके बाद गौतम गंभीर को कप्तान बनाने से टीम की किस्मत बदल गई. गंभीर ने 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल का खिताब जिताया. 2014 के बाद से कोलकाता तीन बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. आईपीएल 2020 में कोलकाता पांचवें स्थान पर रही थी. टीम ने सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्तान बनाया था. 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बार नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा. शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग जैसे खिलाड़ियों के आने से टीम का बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हुआ है. सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों से सजी कोलकाता की टीम इस सीजन नए जोश के साथ उतरेगी. कोलकाता की टीम अपने पहले मुकाबले में 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी.

IPL में KKR -

2008- छठे स्थान पर
2009- 8वें स्थान पर
2010- छठे स्थान पर
2011- चौथे स्थान पर
2012- आईपीएल चैम्पियन
2013- 7वें स्थान पर
2014- आईपीएल चैम्पियन
2015- 5वें स्थान पर
2016- चौथे स्थान पर
2017- तीसरे स्थान पर
2018- तीसरे स्थान पर
2019- 5वें स्थान पर
2020- 5वें स्थान पर

केकेआर स्क्वॉड -

इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

Advertisement

Advertisement
Advertisement