scorecardresearch
 

IPL-14 में '171' की पहेली, इस स्कोर पर रुक जाती है पहले बैटिंग करने पर पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के पिछले तीन मैचों में एक अजब संयोग देखा गया है. इन तीनों मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी 20 ओवर में 171 रनों पर रुक गई.

Advertisement
X
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए 171 रन (फोटो- PTI)
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए 171 रन (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले तीन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बनाए 171 रन
  • तीन में से दो मुकाबले में चेज करने वाली टीम को मिली जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के पिछले तीन मैचों में एक अजब संयोग देखा गया है. इन तीनों मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी 20 ओवर में 171 रनों पर रुक गई. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) - मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए. 

Advertisement

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन ही बना पाई. आरसीबी ये मैच 1 रन से जीतने में सफल रही. 

इसके बाद बुधवार को दिल्ली में सीएसके और सनराइजर्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम की पारी 20 ओवर में 171 रन पर रुक गई. सनराइजर्स की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए. सीएसके ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

वहीं, गुरुवार को दिल्ली के ही अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने भी 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement

22 वां मैच- RCB 171/5 vs दिल्ली कैपिटल्स (170/4)

23वां मैच- SRH 171/3 vs चेन्नई सुपर किंग्स (173/3)

24वां मैच - RR 171/4 vs मुंबई इंडियंस (172/3)

इन तीन मैचों में से दो में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी, जबकि एक में पहले बैटिंग करने वाली को जीत मिली. ये मैच आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच था.

वहीं, मुंबई की इस सीजन में ये तीसरी जीत है. वह 6 मैचों में 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करने वाली सीएसके 10 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर है. उसके भी 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सीएसक टॉप पर है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement