मालदीव ने भारत समेत दक्षिण एशिया के कई देशों के यात्रियों पर रोक लगा दी है. भारत में कोरोना के कहर के कारण मालदीव ने ये फैसला लिया है. उसके इस फैसले से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टेंशन बढ़ गई है.
दरअसल, आईपीएल के टलने के बाद सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी भारत में ही हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ मालदीव के लिए रवाना नहीं हो पाए थे. हसी को भारत से रवाना होने से पहले उनकी कोरोना की तीन निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए.
हसी पहले टेस्ट में निगेटिव पाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वह भारत में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं. सीएसके के मुताबिक, हसी का गुरुवार को एक और टेस्ट होगा और आगे का फैसला उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा. माइक को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की (CSK) की देखरेख में हैं.
आपको बता दें कि कोरोना के कहर के कारण आईपीएल-14 को टाल दिया गया है. टूर्नामेंट के टलने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मालदीव का रुख करना पड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है. सरकार के इस फैसले के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव पहुंचे और यहीं से वह अपने देश रवाना होंगे.
मालदीव में ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिए 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.
ये भी पढ़ें