इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. 10 मैचों में उसके 8 अंक हो गए हैं.
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना सकी.
126 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर 2 और कप्तान केन विलियमसन सिर्फ एक रन बना सके. दोनों का विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला. टीम ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
मनीष पांडे ने 13, केदार जाधव ने 12 और ऋद्धिमान साहा ने 31 रन बनाए. लेग स्पिनर रवि बिश्नाेई ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए. जेसन होल्डर 47 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 29 गेंद पर 5 छक्के भी जड़े. हैदराबाद को अंतिम 3 ओवर में 30 रन बनाने थे. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए.
That winning feeling! 👏 👏@PunjabKingsIPL hold their nerve and beat #SRH by 5 runs in Sharjah. 👍 👍 #VIVOIPL #SRHvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/B6ITrxUyyF pic.twitter.com/BR2dOwDEfZ
पंजाब किंग्स की पारी ऐसी रही
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब को पहला झटका पारी के 5वें ओवर में लगा और केएल राहुल (21) को जेसन होल्डर ने सुचित के हाथों कैच करा दिया. उन्होने 21 गेंदों पर 3 चौके लगाए. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर मयंक अग्रवाल (5) भी पैवेलियन लौट गए और उन्हें विलियमसन ने कैच किया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले मैच में जोरदार बल्लेबाजी की थी.
क्रिस गेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 14 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए. निकोलस पूरन (8) को संदीप शर्मा ने शिकार बनाया और अपनी ही गेंद पर लपक लिया. पंजाब के लिए एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 27 रनों का योगदान दिया. जेसन होल्डर ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अब्दुल समद को भी 1-1 विकेट मिला.