इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में क्रिस मॉरिस, जोस बटलर, मुस्ताफिजुर रहमान और बेन स्टोक्स के साथ उतर रही है. वहीं पंजाब किंग्स में निकोलस पूरन, क्रिस गेल, जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ को जगह मिली है.
राजस्थान की टीम आक्रामक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी. स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे, जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. रॉयल्स की टीम मनन वोहरा और बटलर के साथ पारी का आगाज करेगी. जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे.
The first XI that will don the red and gold! 😍
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 12, 2021
Tuhadde 💭❓#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #RRvPBKS pic.twitter.com/uzyuVYysaG
रॉयल्स के पास ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग के रूप में और भी विकल्प मौजूद हैं. चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मॉरिस करेंगे, जिन्हें टीम ने इसी साल खिलाड़ियों की नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा.
केएल राहुल और मयंक की जोड़ी बरकरार
दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल (2020 सीजन में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सीजन में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और ये एक बार फिर बरकरार है. मध्यक्रम में तमिलनाडु के एम शाहरुख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.
पंजाब किंग्स: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, जाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मो.शमी और अर्शदीप सिंह.