इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. मुंबई ने 136 रनों के टारगेट को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
हार्दिक पंड्या 40 और कीरोन पोलार्ड 15 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. पंजाब के लिए रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस की आईपीएल-14 के दूसरे चरण में ये पहली जीत है. इस मैच से पहले उसे यूएई लेग में तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी. उसके अब 11 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की पारी
136 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. चौथे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा (8) और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट किया. 16 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद सौरभ तिवारी और क्विंटन डिकॉक (27) ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. डिकॉक को शमी ने बोल्ड किया. वहीं सौरभ 37 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर एलिस की गेंद पर आउट हुए.
A 6⃣-wicket victory! 👏 👏@mipaltan return to winning ways as they beat #PBKS in Abu Dhabi. 👍 👍 #VIVOIPL #MIvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/8u3mddWeml pic.twitter.com/lCN63QoI30
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी खराब फिल्डिंग के कारण घाटे में रहे. 14वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर हरप्रीत बरार ने हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ा. वे उस समय सिर्फ 7 रन पर थे. मुंबई को अंतिम 4 ओवर में 40 रन बनाने थे. 17वें ओवर में शमी ने 11 रन दिए.
हार्दिक पंड्या ने एक छक्का और एक चौका लगाया. 18वें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13 रन दिए. पोलार्ड ने एक छक्का और एक चौका लगाया. अंतिम 2 ओवर में 16 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में शमी ने 17 रन दे डाले. पंड्या ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. उन्होंने ओवर में 2 चौके भी लगाए. पंड्या 30 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पोलार्ड 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौक और एक छक्का लगाया. दोनों ने 23 गेंद पर नाबाद 45 रन की साझेदारी की.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को नहीं मिला हाथ खोलने का मौका
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान लोकेश राहुल के साथ मनदीप सिंह ने पारी का आगाज किया. वह चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल हुए है. शुरुआती ओवरों में हालांकि दोनों को तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. राहुल ने इस दौरान ट्रेंट बोल्ट और बुमराह के खिलाफ चौके जड़े. पावरप्ले के आखिरी ओवर में क्रुणाल ने मनदीप सिंह को पगबाधा कर 14 गेंद में 15 रन की उनकी पारी को खत्म किया. इस ओवर से सिर्फ तीन रन आए, जिससे छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था.
7वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए कायरन पोलार्ड ने क्रिस गेल (1) और फिर राहुल को पवेलियन की राह दिखाकर पंजाब को दो बड़े झटके देने के साथ टी 20 क्रिकेट में 300 विकेट पूए किये. राहुल ने 22 गेंद में 21 रन बना. बुमराह ने अगले ओवर में निकोलस पूरन (2) को पगबाधा किया.
एडेन मार्करम ने टीम को संभाला. ट्रेंट बोल्ट के 15वें ओवर में दोनों ने 15 रन बटोर कर टीम के शतक को पूरा किया. मार्करम हालांकि अगले ओवर में राहुल चाहर के खिलाफ चौका लगाने के बाद बोल्ड हो गए. उन्होंने 42 रन बनाए. दीपक हुडा ने भी 28 रन बनाए. मुंबई की ओर से बुमराह और पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए.