मुंबई इंडियंस को इस मैच से पहले यूएई लेग में तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 54 रनों से हराया था. वहीं, पंजाब की टीम ने पिछले मैच में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था.
मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. हार्दिक पंड्या 40 और कीरोन पोलार्ड 15 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. मुंबई ने 136 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. पंजाब के लिए रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट चटकाए.
17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 107-4 है. उसे 18 गेंदों में जीत के लिए 29 रन और चाहिए. पंड्या 23 और पोलार्ड 3 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. सेट बल्लेबाज सौरभ तिवारी आउट हो गए हैं. वह 37 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. नाथन एलिस की गेंद पर केएल राहुल ने उनका कैच लपका. तिवारी ने हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की. 15.1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 92-4 है.
13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन है. सौरभ तिवारी 36 और हार्दिक 7 रन पर खेल रहे हैं.
TOLD YA!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 28, 2021
Shami bhai sends de Kock packing 💪💪💪 https://t.co/eseA988efi
मुंबई को तीसरा झटका लगा है. शमी ने डिकॉक को बोल्ड कर दिया है. डिकॉक 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक आउट हुए हैं. 9.5 ओवर के मुंबई का स्कोर 61-3 है.
Our southpaws with a fine rescue act so far! 💪
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2021
After 9⃣ overs, we are 54/2 👊#OneFamily #MumbaiIndians #MIvPBKS #IPL2021 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/u1vsFb0vPq
मुंबई के 50 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 9वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए हैं. सौरभ तिवारी 23 और डिकॉक 22 रन पर खेल रहे हैं. 9 ओवर के मुंबई का स्कोर 54-2 है.
8 ओवर के बाद पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. डिकॉक 21 और सौरभ तिवारी 13 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से अब तक 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया है. रवि बिश्नोई सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए हैं.
Ravi 𝐑𝐎ars! 🦁#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings #MIvPBKS pic.twitter.com/9UKiBbXcaS
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 28, 2021
रवि बिश्नोई ने क्या कमाल का ओवर फेंका है. उन्होंने एक ओवर में दो विकेट झटके हैं. पहले उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लिया और उसके बाद सूर्यकुमार को बोल्ड कर दिया. रवि बिश्नोई ने पारी के चौथे ओवर में ये कारनामा किया. रोहित 8 रन और सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हुए. 3.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 16-2 है.
मुंबई इंडियंस ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं. रोहित 8 और डिकॉक 3 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई के सामने 136 रनों का लक्ष्य है.
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. मुंबई के सामने 136 रनों का लक्ष्य है. पंजाब के लिए मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. मुंबई की बात करें तो गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह और पोलार्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 2-2 विकेट लिए.
पंजाब का छठा विकेट भी गिर गया है. दीपक हुड्डा 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा बुमराह की गेंद पर आउट हुए हैं. पोलार्ड ने उनका कैच लपका. 18.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 123-6 है.
पंजाब का 5वां विकेट गिर गया है. एडम मार्करम 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हुए. मार्करम ने दीपक हुड्डा के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. 15.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 109-5 है.
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 69-4 है. दीपक हुड्डा 9 और मार्करम 18 रन पर खेल रहे हैं.
L. B. W! ☝️@mipaltan are making merry with the ball & how! 👏 👏@Jaspritbumrah93 strikes and picks his first wicket of the match, dismissing Nicholas Pooran. 👍 👍 #VIVOIPL #MIvPBKS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/8u3mddWeml pic.twitter.com/704X1H5gqX
पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा है. आईपीएल के इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म दौर से गुजर रहे निकोलस पूरन का बल्ला एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया. वह 2 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह ने उन्हें LBW किया. 7.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 48-4 है.
पंजाब किंग्स संकट में है. उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. राहुल के रूप में उसे तीसरा झटका लगा है. कप्तान राहुल 21 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड ने उन्हें पवेलियन भेजा. पोलार्ड ने ओवर में दो विकेट लिए हैं. पहले उन्होंने गेल और उसके बाद राहुल को आउट किया. 6.4 ओवर के बाद पंजाब का सकोर 41-3 है.
End of powerplay!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
A wicket in the final over of the powerplay for @mipaltan as @krunalpandya24 dismisses Mandeep Singh. #PBKS move to 38/1. #VIVOIPL #MIvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/8u3mddWeml pic.twitter.com/xJYiOPjfHN
पंजाब को दूसरा झटका लगा है. क्रिस गेल 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पोलार्ड की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने उनका कैच पकड़ा. 6.2 ओर के बाद पंजाब का स्कोर 39-2 है.
पंजाब को पहला झटका लगा है. ओपनर मंदीप सिंह 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह क्रुणाल पंड्या की गेंद पर LBW हुए. 5.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 36-1 है. राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने क्रिस गेल आए हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. मंदीप सिंह 10 और राहुल 9 रन पर खेल रहे हैं.
Team News
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
2⃣ changes for @mipaltan as Saurabh Tiwary & Nathan Coulter-Nile named in the team
1⃣ change for @PunjabKingsIPL as Mandeep Singh picked in the team#VIVOIPL #MIvPBKS
Follow the match 👉 https://t.co/8u3mddEDuN
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/eCulJJbw6I
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
पंजाब- केएल राहुल, मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, एडम मार्करम, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मो.शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मंदीप सिंह क्रीज पर हैं.