scorecardresearch
 
Advertisement

IPL-14 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की पहली जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

aajtak.in | अबु धाबी | 28 सितंबर 2021, 11:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है. अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. मुंबई ने 136 रनों के टारगेट को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

MI vs PBKS Match Live Score MI vs PBKS Match Live Score

हाइलाइट्स

  • IPL के 14वें सीजन का 42वां मुकाबला
  • मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच अबु धाबी में मैच
  • मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
  • अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची मुंबई

मुंबई इंडियंस को इस मैच से पहले यूएई लेग में तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 54 रनों से हराया था. वहीं, पंजाब की टीम ने पिछले मैच में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था. 

11:20 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. हार्दिक पंड्या 40 और कीरोन पोलार्ड 15 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. मुंबई ने 136 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. पंजाब के लिए रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट चटकाए. 

11:03 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 107-4

Posted by :- Devang Gautam

17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 107-4 है. उसे 18 गेंदों में जीत के लिए 29 रन और चाहिए. पंड्या 23 और पोलार्ड 3 रन पर खेल रहे हैं. 

10:53 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब को बड़ी सफलता मिली है. सेट बल्लेबाज सौरभ तिवारी आउट हो गए हैं. वह 37 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. नाथन एलिस की गेंद पर केएल राहुल ने उनका कैच लपका. तिवारी ने हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की. 15.1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 92-4 है. 

10:40 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई का स्कोर 100 के करीब

Posted by :- Devang Gautam

13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन है. सौरभ तिवारी 36 और हार्दिक 7 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
10:22 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
10:21 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई को तीसरा झटका लगा है. शमी ने डिकॉक को बोल्ड कर दिया है. डिकॉक 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक आउट हुए हैं. 9.5 ओवर के मुंबई का स्कोर 61-3 है. 

10:17 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
10:15 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई के 50 रन पूरे हो गए हैं. पारी के 9वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए हैं. सौरभ तिवारी 23 और डिकॉक 22 रन पर खेल रहे हैं. 9 ओवर के मुंबई का स्कोर 54-2 है.

10:07 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 43-2

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. डिकॉक 21 और सौरभ तिवारी 13 रन पर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से अब तक 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया है. रवि बिश्नोई सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. 

Advertisement
9:57 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:53 PM (3 वर्ष पहले)

रवि बिश्नोई की कमाल की गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

रवि बिश्नोई ने क्या कमाल का ओवर फेंका है. उन्होंने एक ओवर में दो विकेट झटके हैं. पहले उन्होंने रोहित शर्मा का विकेट लिया और उसके बाद सूर्यकुमार को बोल्ड कर दिया. रवि बिश्नोई ने पारी के चौथे ओवर में ये कारनामा किया. रोहित 8 रन और सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हुए. 3.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 16-2 है.

9:38 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस की सधी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं. रोहित 8 और डिकॉक 3 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई के सामने 136 रनों का लक्ष्य है. 

9:18 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई को मिला 136 रनों का टारगेट

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. मुंबई के सामने 136 रनों का लक्ष्य है. पंजाब के लिए मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. मुंबई की बात करें तो गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बुमराह और पोलार्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 2-2 विकेट लिए. 

9:10 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब का छठा विकेट भी गिर गया है. दीपक हुड्डा 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा बुमराह की गेंद पर आउट हुए हैं. पोलार्ड ने उनका कैच लपका. 18.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 123-6 है. 

Advertisement
8:53 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स को पांचवां झटका, मार्करम 42 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब का 5वां विकेट गिर गया है. एडम मार्करम 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हुए. मार्करम ने दीपक हुड्डा के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. 15.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 109-5 है.  

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 69-4

Posted by :- Devang Gautam

11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 69-4 है. दीपक हुड्डा 9 और मार्करम 18 रन पर खेल रहे हैं. 

8:17 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:17 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा है. आईपीएल के इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म दौर से गुजर रहे निकोलस पूरन का बल्ला एक बार फिर उनका साथ नहीं दिया. वह 2 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह ने उन्हें LBW किया. 7.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 48-4 है. 

8:10 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स की हालत खराब

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब किंग्स संकट में है. उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. राहुल के रूप में उसे तीसरा झटका लगा है. कप्तान राहुल 21 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड ने उन्हें पवेलियन भेजा. पोलार्ड ने ओवर में दो विकेट लिए हैं. पहले उन्होंने गेल और उसके बाद राहुल को आउट किया. 6.4 ओवर के बाद पंजाब का सकोर 41-3 है. 

Advertisement
8:05 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:05 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब को दूसरा झटका लगा है. क्रिस गेल 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पोलार्ड की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने उनका कैच पकड़ा. 6.2 ओर के बाद पंजाब का स्कोर 39-2 है.

7:59 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब किंग्स को पहला झटका, मंदीप सिंह 15 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब को पहला झटका लगा है. ओपनर मंदीप सिंह 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह क्रुणाल पंड्या की गेंद पर LBW हुए. 5.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 36-1 है. राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने क्रिस गेल आए हैं.

7:44 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब का स्कोर 21-0

Posted by :- Devang Gautam

3 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए हैं. मंदीप सिंह 10 और राहुल 9 रन पर खेल रहे हैं. 

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
7:40 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई- क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

पंजाब- केएल राहुल, मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, एडम मार्करम, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मो.शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह. 

7:37 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब की बैटिंग शुरू

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मंदीप सिंह क्रीज पर हैं. 

Advertisement
Advertisement